SBI बोला- एक छोटी सी गलती कर देगी आपका बैंक खाता खाली, ऐसे रखें अपने पैसे का ख्याल

State Bank of India- नए तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड है जो मार्केट में कुछ लोग ग्राहकों से ठगी करने के लिए अलग अलग हथकंडा अपनाते हैं.

SBI, SBI FACILITIES, ONE CALL, ATM, PIN, BALANCE CHECK

PTI

PTI

ऑनलाइन फ्रॉड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर त्योहारों के मौके पर डिजिटल डकैत की निगाहें मौके की तलाश में रहती है. ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही जेब पर खतरा बढ़ा है. ऐसे में अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट रहना जरूरी है. RBI, बैंक और सरकार भी समय-समय पर लोगों को अलर्ट करते हैं. देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक बार फिर इन ऑनलाइन फ्रॉड्स को लेकर अलर्ट जारी किया है.

SBI ने कहा है कि कोई भी जानकारी ऑनलाइन साझा करने से पहले सोचना चाहिए. SBI ने एक ट्वीट किया है. बैंक ने बताया है कि अगर आपके साथ कोई फ्रॉड होता है तो cybercrime.gov.in पर या स्थानीय पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराधों की सूचना दें. साथ ही बैंक ने एक नोटिस के जरिए भी कुछ जानकारी दी है.

बैंक ने लिखा ‘SBI कभी भी आपसे आपके ई-केवाईसी विवरण/आधार नंबर/ व्यक्तिगत विवरण की मांग नहीं करता और ना ही आपकी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा/डेबिट कार्ड सुविधा/बैंक खाते को सक्रिय करने के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करने या किसी मोबाइल नंबर पर कॉल करने के लिए कहता है. कृपया ऐसे कॉल, एसएमएस, लिंक के प्रति सतर्क रहें क्योंकि इससे वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है. कृपया ऐसे मामलों की जानकारी स्थानीय पुलिस विभाग को दें.’

SBI के मुताबिक ये नए तरह के फाइनेंशियल फ्रॉड है जो मार्केट में कुछ लोग ग्राहकों से ठगी करने के लिए अलग अलग हथकंडा अपनाते हैं. 5 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक SBI के देश भर में करीब 44.89 करोड़ से ज्यादा ग्राहक मौजूद हैं.

बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए आप भी इन बातों को ध्यान में रखें.
1. किसी भी दूसरे व्यक्ति को अपन व्यक्तिगत जानकारी नहीं साझा करें. खासतौर से किसी अनजाने व्यक्ति से बिल्कुल ही न शेयर करें.
2. समय-समय पर अपने बैं​क अकाउंट के पासवर्ड बदलते रहें.
3. कभी भी अनजाने व्यक्ति को फोन, ईमेल या एसएमएस के जरिए इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स ने शेयर करें.
4. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
5. बैंक संबंधी जानकारी जुटाने के लिए हमेशा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही जानकारी जुटाएं.
6. अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में किसी भी जानकारी को जुटाने के​ लिए जल्द से जल्द नजदीकी एसबीआई ब्रांच और पुलिस अधिकारियों को सूचित करें.

Published - March 29, 2021, 10:23 IST