SBI का 42 करोड़ अकाउंट होल्डर्स के लिए अलर्ट! FD के नाम पर खाते से पैसे चुरा रहे हैं हैकर्स

State Bank of India Alert- बैंक को कुछ ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं कि साइबर क्रिमिनल्‍स ने ग्राहकों के अकाउंट में ऑनलाइन FD क्रिएट किया है.

SBI, DOOR STEP SERVICE, BANKING, STATE BANK OF INDIA, TOLL FREE NUMBERS

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैं‍क ऑफ इंडिया (State Bank of India Alert) ने 42 करोड़ अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट किया है. बैंक ने ग्राहकों से अपनी बैंक डिटेल्‍स किसी से भी शेयर न करने की अपील की है. SBI के मुताबिक, हैकर्स अकाउंट्स की डिटेल्स चुराकर नए तरीके से बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. SBI ने कहा है कि ऐसे किसी भी जालसाज से बचें जो खुद को एसबीआई का एग्जिक्यूटिव बता रहा है. स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों को अलर्ट किया जाता है ताकि वो किसी भी तरह की धोखाधड़ी का शिकार न हों

FD के नाम पर धोखाधड़ी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर अलर्ट (State Bank of India Alert) जारी किया है. बैंक का कहना है कि उन्‍हें कुछ ऐसी रिपोर्ट्स मिली हैं, जिसमें साइबर क्रिमिनल्‍स ने ग्राहकों के अकाउंट में ऑनलाइन Fixed Deposit क्रिएट कर दिया है. इन साइबर क्रिमिनल्‍स का मकसद सोशल इंजीनियरिंग फ्रॉड्स को अंजाम देना है. एसबीआई ने कहा है कि वो ऐसे में अपने ग्राहकों को सलाह देता है कि वो सिर्फ अपने अकाउंट को ही एक्‍सेस करें. पासवर्ड, OTP, CVV कार्ड नंबर और इस तरह की कोई भी जानकारी किसी के भी साथ शेयर न करें. बैंक कभी भी अकाउंट होल्डर्स से फोन, ई-मेल या फिर SMS के जरिए किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मांगता. बैंक ने इस तरह की जानकारी को सेंसटिव इनफॉर्मेशन के तहत रखा है.

नए-नए तरीकों से ग्राहकों को लगाते हैं चूना
SBI Alert- हाल ही में खबर आई थी कि जालसाजों ने फिशिंग के जरिए ग्राहकों को लाखों को चूना लगाया है. इसके बाद देश के इस सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताये थे. SBI ने ट्वीट कर लिखा था कि साइबर क्रिमिनल्स फर्जी मैसेज/ई-मेल में फिशिंग लिंक के जरिए बैंक ग्राहकों को टार्गेट कर रहे हैं. ये जालसाज ग्राहकों को इनकम टैक्स रिफंड देने का झांसा दे रहे हैं. इस तरह वो ग्राहकों से सेंसिटिव जानकारी जुटाकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SBI ATM रखने वाले ध्यान दें- अब मशीन से ऐसे निकलेगा कैश, जरूरी है जानकारी

बैंक नहीं मांगता कोई जानकारी
SBI ने अपने ग्राहकों से अपील की है कि वे कार्ड/पिन/OTP/CVV/पासवर्ड जैसे सेंसिटिव जानकारी किसी भी के साथ शेयर न करें. ईमेल या SMS से मिले अनचाहे अटैचमेंट पर क्लिक न करें. SBI Tweet में ग्राहकों को एक बार फिर स्पष्ट किया गया है कि वो फोन, एसएमएस या ईमेल के जरिए ग्राहकों से कोई भी सेंसिटिव जानकारी नहीं जुटाता है.

किन बातों को ध्यान में रखें
– किसी भी दूसरे व्यक्ति को अपन व्यक्तिगत जानकारी नहीं साझा करें. खासतौर से किसी अनजाने व्यक्ति से बिल्कुल ही न शेयर करें.
– समय-समय पर अपने बैं​क अकाउंट के पासवर्ड बदलते रहें.
– कभी भी अनजाने व्यक्ति को फोन, ईमेल या एसएमएस के जरिए इंटरनेट बैंकिंग डिटेल्स ने शेयर करें.
– किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
– बैंक संबंधी जानकारी जुटाने के लिए हमेशा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही जानकारी जुटाएं.
– अपने साथ धोखाधड़ी के बारे में किसी भी जानकारी को जुटाने के​ लिए जल्द से जल्द नजदीकी एसबीआई ब्रांच और पुलिस अधिकारियों को सूचित करें.

Published - April 6, 2021, 02:23 IST