भारत से UK जाने वालों को 'SBI नमस्ते यूके अकाउंट' की सौगात, मिल रही हैं कई सुविधाएं

SBI के नमस्ते UK अकाउंट ओपन करने पर आपको फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाएगी. जिससे आप अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं.

Changed rules: You will be able to login in SBI's YONO app only from the mobile number registered in the bank

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और देश छोड़कर UK (United Kingdom) जाने या फिर कुछ समय के लिए वहां सेटल होने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब नए देश जाने पर बैंकिंग और मनी ट्रांसफर जैसी सुविधाओं के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल SBI ने अपने उन ग्राहकों के लिए जो UK जाना चाहते हैं, उनके लिए देश छोड़ने से पहले नमस्ते UK अकाउंट खोलने की सुविधा दी है. इस अकाउंट के जरिए आप पैसे ट्रांसफर से लेकर अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं .

SBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

SBI ने नमस्ते यूके ( Namaste UK ) बैंक अकाउंट की जानकारी ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को दी है. अपने ट्वीट में बैंक ने लिखा कि आप कहीं से और किसी भी समय हमारी बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. UK जाने के लिए भारत छोड़ने से पहले SBI UK Namaste UK अकाउंट ओपन करें.

YONO SBI ऐप से भी खोल सकते हैं अकाउंट

SBI के मुताबिक ग्राहक YONO SBI UK ऐप के जरिए भी इस अकाउंट को खोल सकते हैं. इसके जरिए अकाउंट खोलने पर आपको किसी प्रकार का अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा. YONO SBI UK मोबाइल ऐप से SBI UK के साथ #Namste UK बैंक अकाउंट खोलने पर भारत में पैसे ट्रांसफर करने के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है. इस अकाउंट को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI YONO ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसमें नमस्ते UK अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. जहां बताई गई प्रोसेस को फॉलो कर आप नमस्ते UK अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.

क्या है अकाउंट खोलने के फायदे

यदि आपके SBI के इस अकाउंट को ओपन करते हैं तो इससे आप भारत में प्रिफरेंशियल एक्सचेंज रेट पर पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. पैसा ट्रांसफर पूरी तरह से फ्री होगा. इसके साथ ही आपको फ्री इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सुविधा भी दी जाएगी. अकाउंट एक्टिव होने के बाद आप डेबिट कार्ड से अनलिमिटेड विड्रॉल और डिपॉजिट कर सकते हैं.

Published - August 29, 2021, 02:17 IST