हाल ही में इक्विटी पूंजी जुटाने और बढ़ी हुई प्रॉफिटेबिलिटी के चलते इंडियन बैंक के पूंजीकरण में सुधार हुआ है. इसने S&P ग्लोबल रेटिंग्स को इंडियन बैंक (Indian Bank) के दृष्टिकोण को नकारात्मक से स्थिर करने के लिए प्रेरित किया है. S&P ग्लोबल रेटिंग्स का मानना है कि स्टेबल आउटलुक इस उम्मीद को दर्शाता है कि इंडियन बैंक (Indian Bank) का पूंजीकरण अगले 24 महीनों में एसेट क्वालिटी की चिंताओं का सामना करने के लिए पर्याप्त होगा.
S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने कहा है, “हमारे विचार में, मजबूत पूंजी की स्थिति से बैंक को COVID-19 दूसरी लहर के खामियाजा से संभावित एसेट क्वालिटी दबाव के खिलाफ पर्याप्त कुशन देना चाहिए. हमारी आधारभूत अपेक्षा इंडियन बैंक (Indian Bank) के कमजोर कर्ज (ग्रॉस NPA) के लिए कुल कर्ज के 12% से नीचे रहने के लिए है, और क्रेडिट लागत भौतिक रूप से 2% से अधिक खराब नहीं है.”
कोविड-19 प्रभाव S&P ग्लोबल रेटिंग्स अनुमानों के मुताबिक, कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर कम संग्रह और डिस्ट्रीब्यूशन के चलते वित्त वर्ष 2022 की पहली छमाही में बैंकिंग प्रणाली की एसेट क्वालिटी के स्ट्रेस को बढ़ा देगी.
“अगले 12-18 महीनों में इस क्षेत्र के कमजोर ऋण सकल ऋण के 11% -12% पर बने रहेंगे. वित्त वर्ष 2023 में 1.8% तक ठीक होने से पहले सेक्टर के लिए क्रेडिट लॉस 2.2% पर उच्च रहना चाहिए.”
दूसरी ओर, एजेंसी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वे रेटिंग को एक पायदान नीचे कर सकते हैं यदि: (1) इंडियन बैंक (Indian Bank) की जोखिम-समायोजित पूंजी (RAC) अनुपात निरंतर आधार पर 5% से नीचे गिर जाता है, संभवतः क्रेडिट वृद्धि के परिणामस्वरूप या अपेक्षाओं से अधिक प्रावधान करना, विशेष रूप से पर्याप्त पूंजी प्रवाह के अभाव में; या
(2) इंडियन बैंक (Indian Bank) का कमजोर ऋण अनुपात या ऋण लागत एजेंसी की आधारभूत अपेक्षाओं से अधिक खराब हो जाती है.
एजेंसी यह भी मानती है कि भारत के लिए उच्च सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग की आवश्यकता के कारण अगले एक से दो वर्षों में भारतीय बैंकों का उन्नयन असंभव लगता है. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स भारतीय बैंकों को सॉवरेन से अधिक रेट नहीं करती है क्योंकि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभाव बैंकों के संचालन पर पड़ता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।