3 Year FD Rates: ये बैंक दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज दर, यहां पाएं पूरी जानकारी

FD Rates: आमतौर पर स्मॉल फाइनेंस बैंक अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज देते हैं. Suryoday Small Finance Bank 3 साल के FD पर 7% का ब्याज दे रहा है

  • Team Money9
  • Updated Date - October 13, 2021, 01:19 IST
the case to cut interest rates of small savings schemes to make bank deposits attractive

अगर छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तय फॉर्मूले के हिसाब से बदली गई तो बैंकों को अपनी जमाओं पर ब्याज दरों को तर्कसंगत बनाने में मदद मिलेगी.

अगर छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें तय फॉर्मूले के हिसाब से बदली गई तो बैंकों को अपनी जमाओं पर ब्याज दरों को तर्कसंगत बनाने में मदद मिलेगी.

फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit – FD) को पारंपरिक रूप से सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. मगर बीते कुछ वर्षों से इसपर मिलने वाले ब्याज में काफी कमी हुई है. हालांकि, अभी भी कुछ निजी और छोटे बैंक ऐसे हैं जो FD पर थोड़ी अधिक ब्याज दर पेश कर रहे हैं. कुछ तो तीन साल वाले FD पर सात फीसदी का रिटर्न दे रहे हैं.

बहुत से लोग तीन साल वाले FD को पसंद भी कर रहे हैं. ये न तो लंबी अवधि वाले हैं और न ही छोटी अवधि वाले. आइए जानें उन बैंकों के बारे में, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छे रिटर्न दे रहे हैं.

स्मॉल फाइनेंस बैंक

आमतौर पर स्मॉल फाइनेंस बैंक, अन्य बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज देते हैं. Suryoday Small Finance Bank तीन साल के FD पर सात फीसदी का ब्याज दे रहा है. FD की न्यूनतम राशि एक हजार रुपये होनी चाहिए. Ujjivan Small Finance Bank भी 6.5 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दे रहा है. इसी तरह RBL Bank सात दिन से लेकर 20 वर्ष के FD पर 6.30 पर्सेंट की ब्याज दर पेश कर रहा है.

दूसरी ओर, Yes Bank और IndusInd Bank तीन साल के FD पर क्रमशः 6.25% और 6% के रिटर्न पेश कर रहे हैं. यहां जमा की जाने वाली न्यूनतम राशि 10 हजार रुपये है.

अन्य बैंक

यदि आप बड़े सरकारी या निजी बैंकों के पास जाते हैं, तो वहां अपेक्षाकृत कम ब्याज मिल रहा है. यहां तीन साल की अवधि वाले FD पर 5.25 से 5.4 फीसदी का रिटर्न मिल पा रहा है. ऐसे FD पर SBI 5.30% का ब्याज दे रहा है. PNB और BoB 5.25% का रिटर्न दे रहे हैं. इसी अवधि के लिए HDFC बैंक 5.30%, ICICI Bank 5.35% और Axis Bank 5.40% का ब्याज ऑफर कर रहे हैं.

Published - October 13, 2021, 01:19 IST