देश के छोटे कारोबारियों को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) नई स्कीम ऑफर कर रहा है. ये स्कीम ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमजॉन के साथ काम कर रहे छोटे कारोबारियों के लिए है. इस स्कीम के तहत एमेजॉन (Amazon) के साथ जुड़े छोटे कारोबारियों को 25 लाख रुपये तक के ओवरड्राफ्ट (OD) की सुविधा दी जाएगी. इस स्कीम के लिए ICICI बैंक ने एमेजॉन इंडिया के साथ टाई-अप किया है. इसके जरिए दुकानदार डिजिटल तरीके से ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
ICICI बैंक का कोई भी ग्राहक इस स्कीम का फायदा उठा सकेगा. हालांकि स्कीम का फायदा उठाने के लिए उसे बैंक की ओर से तय की गई कुछ शर्तों का पालन करना होगा. इसके लिए कस्टमर्स का एमेजॉन डॉट इन (amazon.in) पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. बैंक ने कहा कि समय पर कर्ज की सुविधा से लोगों को बिजनेस करने में आसानी होगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम एमेजॉन डॉट इन (amazon.in) पर रजिस्टर्ड व्यापारियों को डिजिटल ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे रह हैं. एमेजॉन के साथ किया गया टाईअप ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड लाखों वेंडर्स को फायदा होगा.
एमेजॉन से जुड़े व्यापारी डिजिटल तरीके से एमेजॉन पोर्टल के जरिये ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसे अप्लाई करना बहुत आसान होगा. व्यापारियों का इवेल्यूशन और एमेजॉन पर प्रोफाइल के आधार पर कर्ज आसानी से मिलेगा. बैंक की ओर से ओवरड्राफ्ट तुरंत मंजूर किया जाएगा इसके लिए उन्हें इंतजार नहीं करना होगा और कारोबारी के करंट अकाउंट में पैसे आ जाएंगे. कारोबारियों को केवल इस्तेमाल की गई ओवरड्राफ्ट की रकम पर ही ब्याज देना होगा. कारोबारियों द्वारा रीमेंट किए जाने के आधार पर ही ओवरड्राफ्ट अपग्रेड किया जाएगा.
#JustIn: ICICI Bank partners with Amazon India to offer instant overdraft (OD) – up to ₹25 lakh – to sellers registered on https://t.co/3UNmtB7Nmd, instantaneously & digitally. Read more: https://t.co/LaP95md98G pic.twitter.com/AUhKSXXfBr
— ICICI Bank (@ICICIBank) September 27, 2021