क्रेडिट कार्ड के छिपे चार्ज से हैं परेशान? इस परेशानी को दूर करते हैं ये अनोखे पेमेंट कार्ड

आप क्रेडिट कार्ड के हिडन चार्ज और शुल्क से परेशान हैं? क्या आपके पास इनकम प्रूफ और क्रेडिट स्कोर नहीं है? तो आपके काम आ सकते हैं ये पेमेंट कार्ड

  • Team Money9
  • Updated Date - August 26, 2021, 03:49 IST
 HDFC Bank, ICICI Bank, credit card, Reserve Bank of India, RBI, payment system

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

Credit Card vs New Age Payment Card: अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करते हैं तो बेशक वह फायदेमंद हैं, लेकिन इनके साथ कुछ हिडन चार्ज जुड़े होते हैं और उनकी कुछ सीमाएं भी हैं. क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपके पास अच्छा क्रेडिट स्कोर का होना और इनकम प्रूफ का होना भी जरूरी हैं. क्रेडिट कार्ड के सालाना इंटरेस्ट रेट 36%-50% जितने ज्यादा होते हैं और इनके साथ कई तरह के चार्ज एवं शुल्क जुड़े होते हैं, जो आपके हाथ में बिल आने पर पता चलते हैं. क्रेडिट कार्ड के इन नेगेटिव पहलूओं को देखते हुए मार्केट में अब AI-आधारित कार्ड आ चुके हैं जो एक भी रुपये का चार्ज नहीं लेते हैं. 18 साल से उपर का कोई भी व्यक्ति ऐसे कार्ड को बिना इनकम प्रूफ और क्रेडिट स्कोर ले सकता है, इसलिए स्टूडेंट, फ्रीलांसर्स और यंग वर्किंग प्रॉफेशनल्स में ऐसे कार्ड का क्रेज बढ़ रहा हैं.

Slice और Uni Pay

बेंगलुरु की 4 साल पुरानी फिनटेक स्टार्टअप Slice युवाओं को कार्ड-आधारित सॉल्यूशंस ऑफर करती है. पारंपरिक क्रेडिट कार्ड से विपरीत, Slice आपको आय प्रमाण और क्रेडिट स्कोर के बिना ही पूर्व-अनुमोदित क्रेडिट लाइन के साथ एक निःशुल्क प्रीपेड कार्ड प्रदान करती है. आपको 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट मिल सकती है.

इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बेंगलुरु की दूसरी एक स्टार्टअप Uni Pay ने भी ऐसे ही बेनिफिट वाले कार्ड लॉन्च किए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप बिल तीन हिस्सों में चुका सकते हैं.

युवाओं में बढ़ता क्रेज

विशेषकर 18 से 29 वर्ष के बीच के छात्र, फ्रीलांसर और युवा पेशेवर के पास इनकम प्रूफ नहीं होता है और उनका क्रेडिट स्कोर भी नहीं होता है, इसलिए उनके लिए ऐसे कार्ड अच्छा विकल्प हैं. गगूल प्ले स्टोर पर से Slice कार्ड की ऐप 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड हो चुकी है, वहीं Uni Pay की ऐप को 50,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. 3 लाख से अधिक ग्राहकों के पास Slice कार्ड हैं, और कंपनी के 60% से भी ज्यादा ग्राहक यंग वर्किंग प्रॉफेशनल्स, फ्रीलांसर्स और छोटे कारोबारी हैं, जिनकी औसतन उम्र 23-24 साल है. Slice कार्ड के लिए 8 लाख ग्राहकों का वेटिंग लिस्ट है.

फायदा
– ये कार्ड AI-संचालित सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला से लैस हैं, जो उपयोगकर्ता को आसानी से अपने वित्त का प्रबंधन करने का मौका देते हैं.
– ग्राहक उनके कार्ड सेटिंग्स को ऐप के जरिए नियंत्रित कर सकते हैं, समय पर पुनर्भुगतान कर सकते हैं और यहां तक कि आपातकालीन नकदी भी हासिल कर सकते हैं.
– आप UPI के जरिए पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं.
– कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको 1-2% रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबेक मिलता है.
– ये कार्ड VISA के साथ जुड़े हुए हैं, यानी जहां VISA कार्ड चलता हैं वहां आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड के चार्ज से तुलना

क्रेडिट कार्ड में कई तरह की फी और चार्ज लगते हैं, जिनके मुकाबले AI-आधारित कार्ड में ऐसे कोई चार्ज नहीं हैं.
ज्वॉइनिंग फी – 0
अकाउंट सर्विस चार्ज – 0
एवरेज मंथली बेलेंस की जरूरत – 0
फिजिकल कार्ड पाने का चार्ज – 0
डिजिटल कार्ड चार्ज – 0
सालाना मेंटेनन्स सर्विस चार्ज – 0
हिडन चार्ज – 0
EMI कंवर्जन चार्ज – 0

आप ऐसे कार्ड को बिना शुल्क और चार्ज चुकाए इस्तेमाल कर सकते है. इसमें किसी तरह के हिडेन चार्ज या एनुअल फीस नहीं हैं. आसानी से रिपेमेंट किया जा सकता है. आप अपने बिल को EMI में तबदील कर सकते हैं और इसके लिए कोई शुल्क नहीं चुकाना होता है. लोन रीपेमेंट के लिए भी कोई शुल्क नहीं होता है. आप अवधि से पहले अपनी लोन पूरी या आधी चुका सकते हैं और इसके लिए कोई पेनल्टी नहीं लगती है.

नुकसान
क्रेडिट कार्ड आपको ATMs से पैसें निकालने की सुविधा देते हैं, लेकिन इस कार्ड में आपको कैश निकालने की सुविधा नहीं मिलती हैं.
आप विदेश में इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. केवल कुछ सिलेक्टेड ओवरसीज मर्चंट के साथ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

कौन ले सकता है
ऐसा कार्ड लेने के लिए आपके पास पैन और आधार कार्ड होना जरूरी हैं और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Published - August 26, 2021, 03:49 IST