स्कूल फीस से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम तक, ये बैंक दे रहा हर तरह की खरीदारी पर EMI की सुविधा

EMI का ऑप्शन 5 लाख रुपये तक तक की किसी भी खरीदारी के लिए मिल रहा है. ये सुविधा ICICI बैंक के EMI @ Internet Banking पर उपलब्ध होगी.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 5, 2021, 02:45 IST
icici bank, emi, emi tenure, icici bank offer, school fees on emi, ICICI Bank EMI facility, bank emi offers, school fees to insurance premium, this bank is offering to purchase anything on EMI

इस पर लगने वाला इंटरेस्ट 10-15 फीसदी के बीच है. ये रकम और EMI के टेन्योर पर आधारित है.

इस पर लगने वाला इंटरेस्ट 10-15 फीसदी के बीच है. ये रकम और EMI के टेन्योर पर आधारित है.

पहली दफा देश का प्रमुख बैंक ICICI बैंक हर तरह के ऑनलाइन पेमेंट के लिए EMI ऑप्शन दे रहा है. इनमें स्कूल फीस, क्रेडिट कार्ड पेमेंट और इंश्योरेंस प्रीमियम तक शामिल है. EMI का ऑप्शन 5 लाख रुपये तक तक की किसी भी खरीदारी के लिए मिल रहा है. ये सुविधा ICICI बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म EMI @ Internet Banking पर उपलब्ध होगी. इससे आप 5 लाख रुपये तक के हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शंस को EMI में तब्दील करा सकते हैं.

ये सुविधा देने वाला पहला बैंक

ICICI बैंक देश का ऐसा पहला बैंक बन गया है जो कि इस तरह की फैसिलिटी अपने लाखों कस्टमर्स को मुहैया करा रहा है. बैंक ने बिलडेस्क और रेजरपे के साथ टाइअप किया है. मौजूदा वक्त में EMI @ Internet Banking को ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स, इंश्योरेंस, ट्रैवल, एजूकेशन-स्कूल फीस, अलग-अलग कार्ड के पेमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदारी के लिए चालू किया गया है.

इस पर लगने वाला इंटरेस्ट 10-15 फीसदी के बीच है. ये रकम और EMI के टेन्योर पर आधारित है. इस फैसिलिटी में कई तरह के बेनेफिट शामिल हैं. आप 9 महीने तक की EMI बनवा सकते हैं. साथ ही इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती है.

फ्लेक्सिबल टेन्योर

कस्टमर्स तीन महीने से 9 महीने तक का टेन्योर चुन सकते हैं. बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि जल्द ही 12 महीने की EMI की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

ऊंची ट्रांजैक्शन लिमिट

कस्टमर्स 50,000 रुपये से 5 लाख तक की खरीदारी कर सकते हैं और ये रकम अपने आप EMI में तब्दील हो जाएगी.

तुरंत प्रोसेसिंग

कस्टमर्स के हाई वैल्यू ट्रांजैक्शंस तुरंत ही EMI में तब्दील हो जाते हैं.

प्रोसेसिंग फीस नहीं

ICICI बैंक जीरो प्रोसेसिंग फीस और बिना किसी डॉक्युमेंटेशन के ये फैसिलिटी दे रहा है.

स्कूल/कॉलेज की फीस भरें

पहली दफा शायद देश का कोई बैंक स्कूल की फीस के लिए EMI का विकल्प दे रहा है. इस स्कीम के तहत 2,500 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को शामिल किया गया है.

प्रोसेस

एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए कस्टमर्स को 5676766 पर एक एसएमएस भेजना होगा और ICICI बैंक उन्हें उनकी एलिजिबिलिटी के बारे में बता देगा.

Published - September 5, 2021, 02:45 IST