SBI के धमाकेदार ऑफर्स: लोन की ब्याज दरों में 0.75% तक की छूट, FD पर एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज

SBI कस्‍टमर्स के लिए होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car loan), पर्सनल लोन (Personal loan) और गोल्‍ड लोन (Gold Loan) लेना सस्‍ता हुआ है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 17, 2021, 02:40 IST
Maximum coverage of Rs 5 crore is available in this policy of SBI, know full details

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कवर और संचयी बोनस प्रदान करता है.

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस रिन्यूअल बेनिफिट के रूप में प्रिवेंटिव हेल्थ चेक-अप कवर और संचयी बोनस प्रदान करता है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ग्राहकों पर ऑफर्स की बारिश की है. ये ऑफर्स एसबीआई के विभिन्न लोन्स पर दिए जा रहे हैं. इसमें कस्‍टमर्स के लिए होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car loan), पर्सनल लोन (Personal loan) और गोल्‍ड लोन (Gold Loan) लेना सस्‍ता हुआ है. इसके अलावा पेंशन लोन कस्टमर्स के लिए भी ऑफर है. एसबीआई ने लोन की ब्‍याज दरों में 0.75 फीसदी तक की कटौती कर दी है. खास बात यह है कि बैंक ने सभी लोन पर प्रोसेसिंग फीस में राहत दे दी है. रिटेल डिपॉजिटर्स के लिए बैंक प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट्स (Platinum Term Deposits) लेकर आया है. आइए जानते हैं इन सभी ऑफर्स के बारे में डिटेल में…

कार लोन पर ऑफर्स

SBI ने कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस से 100 फीसदी छूट का एलान किया हौ. इसका फायदा बैंक के सभी चैनल से लोन के लिए अप्‍लाई करने वाले कस्‍टमर्स को मिलेगा. इसके अलावा, बैंक कार की ऑन रोड कीमत का 90 फीसदी तक लोन देगा. वहीं, YONO SBI ऐप से कार लोन के लिए अप्लाई करने पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की एक्‍स्‍ट्रा छूट मिलेगी. योनो यूजर्स के लिए नई कार की ब्‍याज 7.5 फीसदी सालाना से शुरू है.

​गोल्ड लोन पर ऑफर

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एसबीआई (State Bank of India) से गोल्ड लोन लेने वालों के लिए ब्याज दर में 0.75 फीसदी की कटौती की पेशकश की जा रही है. ग्राहक एसबीआई के विभिन्न चैनल्स के माध्यम से 7.5 फीसदी सालाना की दर पर गोल्ड लोन ले सकते हैं. योनो एसबीआई (YONO SBI) से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने वालों को प्रोसेसिंग फीस से छूट होगी.

पर्सनल और पेंशन लोन कस्टमर्स के लिए ऑफर

एसबीआई के विभिन्न चैनल्स से पर्सनल और पेंशन लोन लेने वालों को बैंक प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट देगा. इसके अलावा एसबीआई ने पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने वाले कोविड वॉरियर्स जैसे फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स के मामले में ब्याज दर में 0.50 फीसदी की स्पेशल छूट की घोषणा की है. ऐसी ही छूट कोविड वॉरियर्स को जल्द ही कार और गोल्ड लोन के लिए भी मिलेगी.

कोरोना वॉरियर्स को छूट

SBI ने कोरोना वॉरियर्स के लिए भी 0.50 फीसदी की छूट का ऐलान किया है. यानी, अगर फ्रंटलाइन हेल्‍थकेयर वर्कर्स पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो दूसरों के मुकाबले उन्‍हें 0.50 फीसदी कम दर से यह लोन मिलेगा. इसके अलावा, कार और गोल्‍ड लोन पर भी कोरोना वॉयिरर्स को यह छूट मिलेगी.

​प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट्स क्या है

रिटेल डिपॉजिटर्स के लिए एसबीआई आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्लेटिनम टर्म डिपॉजिट्स लेकर आया है. इसके तहत ग्राहक 75 दिन, 75 सप्ताह और 75 महीने के टर्म डिपॉजिट्स पर 0.15 फीसदी तक का अतिरिक्त ब्याज हासिल कर सकते हैं. यह फायदा 15 अगस्त से लेकर 14 सितंबर 2021 तक लिया जा सकता है.

Published - August 17, 2021, 02:40 IST