SBI: मान लीजिए कि आपने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए एक जोड़ी नए जूते या एक अच्छी जैकेट खरीदी और यह चोरी हो गई.
इस स्थिति में आप एक लाख रुपये तक की बीमा सुरक्षा के लिए पात्र होंगे. यह बीमा कवर 5000 से एक लाख रुपये तक होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका डेबिट कार्ड किस तरह का है.
SBI के एक बयान के मुताबिक इस पॉलिसी के अंतर्गत वाहन से चोरी सहित चोरी/सेंधमारी/घर का ताला तोड़ने की वजह से खरीदे गए सामान/वस्तुओं (नष्ट होने वाले सामान, आभूषण, कीमती स्टोन को छोड़कर) के नुकसान को शामिल किया गया है.
इसमें कहा गया है कि वस्तु की खरीद के 90 दिनों के भीतर होने वाली चोरी पर ही खरीदार बीमा की राशि के लिए दावा कर सकता है. SBI कहता है कि इसके लिए यह जरूरी है कि वस्तु की खरीद विक्रय स्थान/मर्चेंट प्रतिष्ठानों पर पात्र डेबिट कार्ड के ज़रिए की गई हो.
SBI डेबिट कार्ड आम तौर पर मृत्यु की प्रकृति और कार्ड के प्रकार के आधार पर 2 लाख से 20 लाख रुपये के बीच जीवन बीमा कवर प्रदान करता है.
SBI की वेबसाइट के मुताबिक देश का सबसे बड़ा बैंक डेबिट कार्ड के पांच वेरिएंट पेश करता है. इसके अंतर्गत SBI गोल्ड, SBI प्लैटिनम, SBI प्राइड, SBI प्रीमियम और SBI सिग्नेचर डेबिट कार्ड शामिल हैं.
गोल्ड और प्राइड कार्ड के लिए 5,000 रुपये तक की खरीद सुरक्षा दी गई है.
प्लेटिनम और प्रीमियम डेबिट कार्ड के लिए 50,000 रुपये तक का खरीद कवर है और केवल सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए 1 लाख रुपये तक की खरीद सुरक्षा प्रदान की गई है.
वहीं, सैलरी पैकेज अकाउंट होल्डर्स को जारी किए गए डेबिट कार्ड के लिए भी परचेज प्रोटेक्शन कवर उपलब्ध है. SBI के मुताबिक इसके लिए सुरक्षा कवर 2 लाख रुपये तक है और यह डेबिट कार्ड के सभी प्रकारों के लिए समान है.
ये सभी कवर एक अकाउंट के तहत जारी किए गए केवल एक डेबिट कार्ड के लिए उपलब्ध होंगे. एक ही खाते के अंतर्गत कई कार्ड जारी किए जाने के मामले में केवल एक कार्ड में ही कवर होगा.
इन सबके अलावा व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु, बीमा कवर के साथ कवर की जाती है. इसके साथ ही, बीमित व्यक्ति के पार्थिव शरीर को अस्पताल से उसके आवास तक ले जाने में होने वाले खर्च को भी अतिरिक्त लाभ के रूप में दिए जाने का प्रावधान है.
डेबिट कार्ड के सभी प्रकारों में बीमा कवर 50,000 रुपये तक है. एयरलाइन कंपनी की ओर से हवाई यात्रा (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) के दौरान चेक-इन बैगेज लॉस कवर भी उपलब्ध है, बशर्ते कि एयर टिकट SBI डेबिट कार्ड से खरीदा गया हो. यहां बीमा की सीमा 25,000 रुपये है.
यह सभी SBI डेबिट कार्डधारकों के लिए उपलब्ध है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा SBI RuPay डेबिट कार्डधारकों को 2 लाख रुपये की सीमा तक व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जा रहा है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मई 2021 तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सिस्टम में 6.23 करोड़ क्रेडिट कार्ड और 91 करोड़ डेबिट कार्ड थे. इन सभी कार्डों में अलग-अलग तरह की बीमा सुविधाएं होती हैं.
91 करोड़ डेबिट कार्डों में से SBI ने मई 2021 तक लगभग 30 करोड़ जारी किए हैं. लगभग सभी कार्डों में सभी पात्र ग्राहकों के लिए इस प्रकार का बीमा कवर है.