SBI vs HDFC Bank vs BOB vs ICICI Bank: जानिए सीनियर सिटीजंस के लिए किस बैंक की FD है बेहतर

एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर “SBI Wecare" है.

senior citizen, FD, INTEREST RATES, BANK, Jana SFB, North east SFB, Suryoday SFB, Utkarsh SFB

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) इस योजना में सीनियर सिटीजंस को एक फीसद अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। PC: Pixabay

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) इस योजना में सीनियर सिटीजंस को एक फीसद अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। PC: Pixabay

Special bank FD schemes: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों की स्पेशल बैंक एफडी स्कीम्स के लिए समयसीमा को 30 जून, 2021 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 कर दिया गया है. कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों से स्पेशल एफडी स्कीम्स की पेशकश कर रहे हैं, इन स्कीम्स में सामान्य एफडी की तुलना में उच्च ब्याज दर की पेशकश की जाती है. मई 2020 के आस-पास कुछ बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल या उससे अधिक की अवधि वाली स्पेशल एफडी स्कीम्स पेश की थीं. वरिष्ठ नागरिकों को ऐसी योजनाओं में किए गए निवेश पर अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. आइए विभिन्न बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम्स के बारे में जानते हैं.

एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम(SBI Special FD Scheme)

सीनियर सिटीजंस को एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम में नियमित निवेशकों के लिए उपलब्ध दर से 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर मिलती है. वर्तमान में एसबीआई आम जनता को पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसद ब्याज दर प्रदान करता है। जबकि स्पेशल एफडी स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मौजूदा ब्याज दर 6.20% है। एसबीआई की इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम एसबीआई वीकेयर “SBI Wecare” है. इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस को पहले से दी जा रही 0.50 फीसद अधिक ब्याज दर के अतिरिक्त 0.30 फीसद ब्याज दर और मिलती है. इस तरह इस योजना में सीनियर सिटीजंस को रेगुलर निवेशकों की तुलना में 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर प्राप्त होती है। इस एफडी के लिए अवधि पांच साल या अधिक है.

एचडीएफसी बैंक स्पेशल एफडी स्कीम (HDFC Bank Special FD Scheme)

इस योजना में पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों से 0.25% अतिरिक्त ब्याज दर (0.50% के मौजूदा प्रीमियम के अलावा) की पेशकश की जा रही है. इस तरह इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को नियमित निवेशकों की तुलना में 0.75 फीसद अधिक ब्याज दर प्राप्त होती है. इस योजना में मौजूदा ब्याज दर 6.25 फीसद है.

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशल एफडी स्कीम (Bank of Baroda Special FD Scheme)

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) इस योजना में सीनियर सिटीजंस को एक फीसद अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना में डिपॉजिट करता है, तो स्पेशल एफडी स्कीम के तहत FD के लिए उपलब्ध ब्याज दर 6.25 फीसद होगी। इस एफडी में अवधि पांच साल से अधिक और 10 साल से कम तक है।

आईसीआईसीआई बैंक स्पेशल एफडी (ICICI Bank special FD)

आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम के तहत आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर्स एफडी योजना (ICICI Bank Golden Years FD scheme) शुरू की हुई है। इस FD स्कीम में ICICI बैंक सामान्य FD जमाकर्ताओं की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसद अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए एफडी पर 5.50 फीसद ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इस तरह एक वरिष्ठ नागरिक के लिए इस योजना में 6.30 फीसद ब्याज दर लागू होगी.

Published - July 28, 2021, 04:44 IST