60 करोड़ रुपये की वसूली के लिए SBI अगले महीने दो एनपीए खाते बेचेगा

SBI: एनएस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स पर 36.98 करोड़ रुपये और चिंतेश्वर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर 22.72 करोड़ रुपये की लोन आउटस्‍टैंडिंग है

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

SBI: एसबीआई ने करीब 60 करोड़ रुपये के बकाया वाले दो एनपीए खातों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. ये एनपीए अकाउंट एनएस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स और चिंतेश्वर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के हैं.

ये कहा नोटिस में

एसबीआई ( SBI) ने एक सेल नोटिस में कहा, “वित्तीय संपत्तियों की बिक्री पर बैंक की नीति के संदर्भ में, नियामक दिशानिर्देशों के अनुरूप, हम इन खातों को एआरसी / बैंकों / एनबीएफसी / एफआई को बिक्री के लिए रख रहे हैं.

इतना है बकाया

एनएस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स पर 36.98 करोड़ रुपये और चिंतेश्वर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर 22.72 करोड़ रुपये की लोन आउटस्‍टैंडिंग है.

बिक्री के उद्देश्य से इन एनपीए खातों को बेचने का आरक्षित मूल्य क्रमशः 17.19 करोड़ रुपये और 10.50 करोड़ रुपये तय किया गया है. इन दोनों खातों की ई-नीलामी 7 जुलाई, 2021 को होगी.

ये कहा एसबीआई ने

एसबीआई ने कहा कि “हम बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर प्रस्तावित बिक्री को आगे नहीं बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. इस संबंध में बैंक का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा.

2 घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में आपका अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है.

इसमें बताया है कि 17 जून, 2021 को ग्राहक 2 घंटे के लिए SBI के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. एबीआई ने ट्वीट कर इस बारे में अलर्ट किया है, जिससे ग्राहक समय रहते अपने जरूरी काम निपटा सकें और उनको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

इस समय बंद रहेगी ये सर्विस

SBI ने ट्वीट में बताया कि बैंक 17 जून, 2021 को 00.30 बजे से 02.30 बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगा.

मेंटेनेंस एक्टिविटी के चलते ग्राहक दो घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप (YONO App), योनो लाइट (YONO Lite) और यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसलिए, आप अपना जरूरी समय रहते फटाफट निपटा लें.

SBI ने ट्वीट में कहा, हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वो हमारे साथ इस मुश्किल घड़ी में बने रहे क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं.

बैंक ने कहा, आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें. बता दें कि कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं.

ऐसे में बैंक लगातार अपने टेक्निकल और सिक्योरिटी फीचर्स को अपग्रेड करते रहते हैं.

Published - June 17, 2021, 07:23 IST