SBI: इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

internet banking: SBI ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. लोग अब घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग को शुरू कर सकेंगे.

SBI: No need to visit the bank to start internet banking

इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर

SBI Internet banking: देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक ओर अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर ला रहा है. वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधा में लगातार विस्तार भी कर रहा है. इसी कड़ी में बैंक ने ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए एक कदम उठाया है. अब ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. लोग अब घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग को शुरू कर सकेंगे.

कैसे शुरू कर सकेंगे इंटरनेट बैंकिंग

इंटरनेट बैंकिंग (SBI Internet banking) शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले SBI की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा. मेन विंडो पर आपको पर्सनल बैंकिंग सेक्शन दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद न्यू यूजर्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. उसके बाद CIF नंबर मांगा जाएगा.

यह नंबर आपके पासबुक या अकाउंट स्टेटमेंट पर होगा. CIF नंबर डालने के बाद आपको कंट्री सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. अब इंटरनेट बैंकिंग सिलेक्ट करें. ये प्रोसे पूरी करने के बाद अब आपको स्क्रीन पर दिए Captcha Code को लिखकर सब्मिट करना होगा. जिसके बाद आपकी इंटरनेट बैंकिंग शुरू हो जाएगी.

ATM कार्ड से भी शुरू कर सकते हैं इंटरनेट बैंकिंग

SBI के ATM कार्ड को यूज करने वाले कस्टमर कार्ड के जरिए भी इंटरनेट बैंकिंग को घर बैठे शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको एटीएम कार्ड ऑप्शन पर जाकर सब्मिट करना होगा.

ATM कार्ड डीटेल्स देने के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बैंक आपसे पर्मानेन्ट यूजर्सनेम जनरेट करने के लिए कहेगा. यूजरनेम और पासवर्ड जनरेट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

इस प्रोसेस से इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने के बाद आप सिर्फ बैलेंस चेक कर पाएंगे. ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए आपको रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरी पर जाना होगा. यहां अपग्रेड एक्सेस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी यह सुविधा शुरू हो जाएगी.

बैंक जाने पर शुरुआत से मिल सकती है सुविधा

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग (SBI Internet banking) शुरू करने के लिए बैंक की ब्रांच से संपर्क करते हैं तो बैंक आपको लॉगइन आईडी देगा. जिसका उपयोग कर आप पासवर्ड जनरेट कर सकते हैं. पासवर्ड जनरेट करने के बाद आपकी इंटरनेट बैंकिंग तुरंत ही शुरू हो जाएगी.

Published - August 4, 2021, 07:16 IST