SBI ने लॉन्च की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम, 14 सितंबर है आखिरी तारीख

SBI की तरफ से ग्राहकों के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की गई. SBI टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट में निवेश की आखिरी तारीख 14 सितंबर है

SBI News, Yono, Yono Lite, Internet Banking, SBI Internet Banking, Yono Business

SBI ने बेस रेट और लेंडिंग रेट में 0.05% की कटौती करने की घोषणा की है.

SBI ने बेस रेट और लेंडिंग रेट में 0.05% की कटौती करने की घोषणा की है.

सारे देश ने कल 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया. आजादी के इस पर्व की खुशी में कई जगह जहां ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने लोगों को ढेरों ऑफर दिए तो वहीं कई बैंकों ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ स्कीम लॉन्च की. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से ग्राहकों के लिए स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) की घोषणा की गई. जानकारी बैंक ने ट्वीट कर दी. बैंक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए किए गए ट्वीट में लिखा कि ‘आइए आजादी के इस 75वें वर्ष को प्लैटिनम डिपॉजिट के साथ मनाते हैं. SBI टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट के आकर्षक फायदे का लाभ उठाएं. यह ऑफर 14 सितंबर तक ही है.

SBI की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम क्यों है खास

SBI प्लैटिनम डिपॉजिट के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है. वहीं NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. यह केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है. NRE डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए है. नए और रिन्यूअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता है.

कब से कब कर सकते हैं निवेश

SBI ने यह स्कीम बीते रविवार यानी 15 अगस्त से शुरू की है, जिसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2021 तक है. इसके बाद इसमें निवेश नहीं किया जा सकेगा.

जाने क्या होगी ब्याज दर

SBI 75 दिनों के टर्म डिपॉजिट पर 3.90% ब्याज दे रही है. जबकि प्लैटिनम डिपॉजिट पर 3.95% ब्याज देने का प्रस्ताव है. 535 दिनों के समय सीमा के लिए अभी 5.00% ब्याज मिल रहा है. लेकिन प्लैटिनम पर 5.10% ब्याज ही मिलेगा. वहीं, 2250 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.40% की जगह 5.55% ब्याज देने का प्रस्ताव है.

सीनियर सिटीजन के लिए यह है खास

सीनियर सिटीजन के निवेश करने पर 75 दिन के निवेश पर इस समय 4.40% ब्याज की जगह 4.45% ब्याज, 525 दिनों के लिए 5.50% की जगह 5.60% की ब्याज और 2250 दिन के 6.20% ब्याज देने का प्रस्ताव है।

कैसे होगा भुगतान

बैंक की इस स्कीम में टर्म डिपॉजिट, आपको हर महीने और तिमाही ब्याज का भुगतान करेगा. स्पेशल टर्म डिपॉजिट में निवेश करने वाले निवेशकों का भुगतान मैच्योरिटी होने पर ही किया जाएगा.

Published - August 16, 2021, 12:55 IST