SBI इंडिपेंडेंस डे के मौके पर होम लोन पर दे रहा खास ऑफर, जानिए पूरी डिटेल

30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट 6.95 फीसदी होगा. 75 लाख से ज्यादा के होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट महज 7.05 फीसदी होगा.

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए खास ऑफर है. SBI इंडिपेंडेंस डे (Independence Day) के मौके पर होम लोन पर स्‍पेशल ऑफर दे रहा है. एसबीआई ने ट्वीट के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को किराए से आजादी दिलाने के लिए होम लोन (Home loan) पर जीरो प्रोसिंस फीस (Zero Processing Fees) की पेशकश कर रहा है. इसके अलावा, महिलाओं को देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI द्वारा होम लोन पर बेहद आकर्षक छूट की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है. होम लोन सुविधा के तहत महिलाओं को ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की छूट का फायदा दिया जा रहा है.

योनो सर्विस पर भी मिल रहा ऑफर

वहीं, अगर आप एसबीआई की योनो सर्विस (SBI’s YONO service) के तहत होम लोन लेना चाहते हैं तो भी आपको 5 बीपीएस ब्याज रियायत का लाभ मिलेगा. SBI होम लोन की ब्याज दर 6.70 फीसदी है. एसबीआई अपने ग्राहकों को 30 लाख तक का होम लोन 6.70 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर ऑफर कर रहा है. 30 लाख से 75 लाख तक के होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट 6.95 फीसदी होगा. 75 लाख से ज्यादा के होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट महज 7.05 फीसदी होगा.

इस तरह कर सकते हैं आवेदन

आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत 15 अगस्त को एसबीआई की इस आकर्षक होम लोन सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. कोई व्यक्ति एसबीआई की डिजिटल सर्विस योनो एसबीआई (YONO SBI) के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा, एसबीआई ने 7208933140 नंबर जारी किया है. होम लोन के लिए व्यक्ति इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.

इस बात का रखें ध्‍यान

बैंक ग्राहक ने बताया उन्हें लोन लेने में किस तरह की मुश्किलें आ रही हैं और बताया कि किन आधार पर बैंक की ओर से लोन नहीं दिया जा रहा है. इसके बाद एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लोन सेंक्शन होना कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें इनकम, गिरवी करने के लिए सामान, वर्तमान कर्ज, क्रेडिट हिस्ट्री, फिजिबिलिटी आदि शामिल है.’ यानी बैंक जब भी लोन देता है तो इसमें इन बातों का ध्यान रखा जाता है.

Published - August 15, 2021, 11:25 IST