SBI अपने ग्राहकों को दे रहा खास सुविधा, घर बैठे रोक सकते हैं चेक पेमेंट

SBI: इससे आप कभी भी चेक का पेमेंट रोक सकते हैं. बस इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्‍टर्ड होना चाहिए.

Changed rules: You will be able to login in SBI's YONO app only from the mobile number registered in the bank

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है. एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है. इसमें ग्राहक घर बैठे चेक पेमेंट को रोक सकते हैं. ग्राहकों को बैंक के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं है. अगर आपका एसबीआई में खाता है तो आपको इस ऑप्‍शन के बारे में जानना जरूरी है. इससे आप कभी भी चेक का पेमेंट रोक सकते हैं. बस इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्‍टर्ड होना चाहिए.

ऐप से भी रोक सकते हैं पेमेंट

चेक पेमेंट करने से रोकने के लिए आप एसबीआई योनो या एसबीआई योनो लाइट ऐप का भी उपयोग कर सकते हैं. चेक भुगतान रोकने के कई कारण हो सकते हैं जैसे-आपने गलत राशि के लिए चेक जारी कर किया है या आपने चेक जारी करने के बाद ऑर्डर रद्द कर दिया है. ऐसे में आपको भुगतान रोकना पड़ सकता है. इन सबके हल के लिए एसबीआई अपने ग्राहकों को विशेष सुविधा दे रहा है.

इस तरह इंटरनेट बैंकिंग से रोकें पेमेंट

1.चेक भुगतान रोकने के लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां onlinesbi.com पर लॉग इन करें.
2.अब’ई-सर्विसेज’ सेक्शन के तहत ‘स्टॉप चेक पेमेंट’ विकल्प पर क्लिक करें.
3.अब उस खाते का चयन करें जिससे चेक जारी किया गया है.
4.इसके बाद पोर्टल आपसे ‘स्टार्ट चेक नंबर’ और ‘एंड चेक नंबर’ देने को कहता है.
5.उपयोगकर्ता को चेक के प्रकार का चयन करना होगा.
6.ग्राहक को चेक भुगतान रोकने का कारण बताना होगा. इसके लिए ग्राहक ‘कारण रोकें’ विकल्पों में से किसी एक को चुन सकता है.
7.एसबीआई द्वारा इस सेवा के लिए शुल्क स्क्रीन पर दिखाई देगा. ये आपके खाते से अलग से काट लिए जाएंगे.
8.आखिरी में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और अपने रिक्वेस्ट के विवरण को सत्यापित करने के लिए ओके पर क्लिक करें.
9.बैंक की ओर से रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद, आपको स्क्रीन पर रिफरेंस नंबर और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों के साथ एक मैसेज मिलेगा. जिसमें आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार होने की जानकारी होगी.

ऐप से इस तरह पेमेंट रोक सकते हैं

ग्राहक एसबीआई योनो एप्लिकेशन में लॉग इन करके भी चेक भुगतान को रोक सकते हैं. इसके लिए उन्हें ‘रिक्वेस्ट’ पर क्लिक करना होगा. फिर ‘चेक बुक’ और फिर ‘स्टॉप चेक’ पर क्लिक करना होगा. यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू में अकाउंट नंबर चुनें. अब स्टार्ट चेक नंबर और एंड चेक नंबर जरूर भरें, यानी चेक के शुरुआती और आखिरी के डिजिट भरना ना भूलें. अब पेमेंट रोकने का कारण चुनें. आखिरी में ‘सबमिट’ पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके मोबाइल में ओटीपी आएगी. इसे भरते ही आपकी रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंच जाएगी और पेमेंट रोक दिया जाएगा.

Published - June 20, 2021, 01:24 IST