भारत के लोग गोल्ड में निवेश को सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं. वहीं गोल्ड में निवेश करने के इच्छुक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक शानदार ऑफर दे रहा है. दरअसल बैंक 9 अगस्त सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) या डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का ऑप्शन अपने ग्राहकों को दे रहा है. यह ऑफर 13 अगस्त तक चलेगा. इस बात की जानकारी SBI ने ट्वीट कर दी है.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे डीमैट रूप में चेंज कराया जा सकता है. इसकी कीमत रुपये या डॉलर में नहीं होती है, बल्कि सोने के वजन में होता है. यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को साल 2015 में शुरू किया था थी.
SBI की मदद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) में इन्वेस्ट करने पर 2.5 फीसदी का सालाना इंटरेस्ट मिलेगा, जिसका भुगतान छमाही आधार पर होता है. इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं मिनिमम इन्वेस्ट एक ग्राम का होना जरूरी है. ट्रस्ट या उसके जैसी संस्थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्ड खरीद सकती हैं. बॉन्ड का प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लि. (IBJA) द्वारा दी गई 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय होती है.
Planning to invest in Gold?
Here are 6 golden reasons to invest in Sovereign Gold Bonds.
SBI customers can invest in these bonds on https://t.co/YMhpMwjHKp under e-services.Know more: https://t.co/H4BpchASeA#Gold #GoldBond #SGBWithSBI #SovereignGoldBonds pic.twitter.com/EhN24oeb6h
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 8, 2021
इस गोल्ड बॉन्ड के आधार पर लोन भी लिया जा सकता है. यह पूरी तरह लिक्विड फॉर्म में होता है जिसके कारण एक्सचेंज पर मिनटों में खरीदा और बेचा जा सकता है. गोल्ड पर लगने वाला जीएसटी और मेकिंग चार्ज इस बॉन्ड पर लागू नहीं होता है. इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलता है.