SBI दे रहा है सस्ता सोना खरीदने का मौका, 13 अगस्त है लास्ट डेट

Sovereign Gold Bonds: SBI, 9 अगस्त से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड या डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का ऑप्शन ग्राहकों को दे रहा है. यह ऑफर 13 अगस्त तक चलेगा.

gold prices, silver prices, gold futures price, silver futures price, bullion market news, gold-silver futures price: these are the rates for gold-silver, know here

image: Unsplash, MCX पर सिल्वर का सितंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट का भाव 359 रुपये या 0.56 फीसदी गिरकर 63,233 रुपये प्रति किलो पर चला गया.

image: Unsplash, MCX पर सिल्वर का सितंबर डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट का भाव 359 रुपये या 0.56 फीसदी गिरकर 63,233 रुपये प्रति किलो पर चला गया.

भारत के लोग गोल्ड में निवेश को सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं. वहीं गोल्ड में निवेश करने के इच्छुक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एक शानदार ऑफर दे रहा है. दरअसल बैंक 9 अगस्त सोमवार से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) या डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का ऑप्शन अपने ग्राहकों को दे रहा है. यह ऑफर 13 अगस्त तक चलेगा. इस बात की जानकारी SBI ने ट्वीट कर दी है.

क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे डीमैट रूप में चेंज कराया जा सकता है. इसकी कीमत रुपये या डॉलर में नहीं होती है, बल्कि सोने के वजन में होता है. यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को साल 2015 में शुरू किया था थी.

क्या होंगे फायदे

SBI की मदद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) में इन्वेस्ट करने पर 2.5 फीसदी का सालाना इंटरेस्ट मिलेगा, जिसका भुगतान छमाही आधार पर होता है. इस स्कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं मिनिमम इन्वेस्ट एक ग्राम का होना जरूरी है. ट्रस्ट या उसके जैसी संस्थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्ड खरीद सकती हैं. बॉन्ड का प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लि. (IBJA) द्वारा दी गई 999 शुद्धता वाले गोल्ड के औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय होती है.

गोल्ड बॉन्ड के आधार पर लिया जा सकता है लोन

इस गोल्ड बॉन्ड के आधार पर लोन भी लिया जा सकता है. यह पूरी तरह लिक्विड फॉर्म में होता है जिसके कारण एक्सचेंज पर मिनटों में खरीदा और बेचा जा सकता है. गोल्ड पर लगने वाला जीएसटी और मेकिंग चार्ज इस बॉन्ड पर लागू नहीं होता है. इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलता है.

Published - August 8, 2021, 03:20 IST