SBI इंटरनेट बैंकिंग, UPI, Yono की सेवाएं कुछ घंटे बंद रहीं

भारत में बैंक के 85 मिलियन से अधिक इंटरनेट बैंकिंग और 19 मिलियन मोबाइल बैंकिंग यूजर्स थे. UPI यूजर्स की संख्या 135 मिलियन थी.

Changed rules: You will be able to login in SBI's YONO app only from the mobile number registered in the bank

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिजिटल सेवाएं  कुछ समय के लिए बंद रहीं. मेंटेनेंस के चलते 16 जुलाई को रात 22:45 बजे से 17 जुलाई को सुबह 1:15 बजे तक ये सेवाएं बंद रहीं. इस अवधि के दौरान नेट-बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सेवाएं भी बंद रहीं. ट्वीट में आगे जोड़ा गया कि “हमें इस असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें” देश के सबसे बड़े बैंक को एक महीने पहले 12 जून को इसी तरह के बंद से गुजरना पड़ा था.

SBI ऑपरेशंस (संचालन)

SBI देश भर में 22,000 से अधिक शाखाओं और 57,000 से अधिक एटीएम का संचालन करता है और अपनी पहुंच और नेटवर्क के मामले में ये भारत का सबसे बड़ा बैंक है.पिछले साल दिसंबर तक, भारत में बैंक के 85 मिलियन से अधिक इंटरनेट बैंकिंग और 19 मिलियन मोबाइल बैंकिंग यूजर्स थे. UPI यूजर्स की संख्या 135 मिलियन थी.

योनो यूजर्स

SBI ने अपने 35 मिलियन रजिस्टर्ड YONO यूजर्स के लिए कवच नाम से पर्सनल लोन लॉन्च किया था, जिसे SBI यूजर्स अपने और परिवार के सदस्यों दोनों के लिए कोविड -19 से संबंधित खर्चों पूरा करने के लिए ले सकते हैं. फाइनेंशियल मुश्किलों का सामना करने वाले ग्राहकों के लिए ये एक कोलेट्रल फ्री लोन है. ये लोन 5 लाख रुपये तक कवर करेगा, 60 महीने के लिए 8.5% प्रतिवर्ष की ब्याज दर पर मिलेगा और ये कोलेट्रल फ्री है जिसमें तीन महीने की मोहलत भी शामिल है.

सेल के लिए SBI नोटिस

इस महीने की शुरुआत में बैंक ने अपनी कुछ नॉन- परफॉर्मिंग एसेट (NPA) को सेल के लिए नीलाम (ऑक्शन) करने का नोटिस दिया था. दो अकाउंट में NS इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर 36.98 करोड़ रुपये और चिंतेश्वर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड पर 22.72 करोड़ का बकाया है.

बैंक के टेंडर नोटिस के अनुसार “फाइनेंशियल एसेट के सेल पर बैंक की पॉलिसी के संदर्भ में, रेगुलेटरी गाइडलाइन के अनुसार, हम निम्नलिखित खातों को नियमों और शर्तों पर ARC/बैंकों/NBFC/FI को सेल के लिए  रखते हैं. लेकिन, ध्यान दें कि सेल पर फाइनल अप्रूवल बैंक के कम्पीटेंट अथॉरिटी (सक्षम प्राधिकारी) का ही होगा.
नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 17.19 करोड़ रुपये और 10.50 करोड़ रुपये है.

Published - July 17, 2021, 11:51 IST