SBI में है अकाउंट तो रहें सावधान, भूलकर भी इस लिंक पर न करें क्लिक

SBI: ने कहा है कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या किसी भी बैंकिंग डिटेल्ट को साझा न करें. ऐसे किसी धोखाधड़ी की रिपोर्ट संबंधित एजेंसी से करें.

SBI, DOOR STEP SERVICE, BANKING, STATE BANK OF INDIA, TOLL FREE NUMBERS

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

अगर आपका अकाउंट स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में है तो आपके लिए काम की खबर है. स्‍टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है. बैंक (SBI) के मुताबिक अगर कोई आपको लिंक भेजकर फ्री गिफ्ट की बात कहकर क्लिक करने के लिए कहता है तो बेहद सावधान रहें. आप ठगी का शिकार हो सकते हैं. बैंक ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है.

कोई भी डिटेल न करें साझा

एसबीआई (SBI) ने कहा है कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या किसी भी बैंकिंग डिटेल्ट को साझा न करें. ऐसे किसी धोखाधड़ी की रिपोर्ट संबंधित एजेंसी से करें. बैंक ने यूजर्स को सावधान करते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ट्वीट किया, क्या आपको ये लिंक अपने इनबॉक्स में मिल रहे हैं. इनसे दूर रहें. इन फिशिंग लिंक्स पर क्लिक करने से आपकी पर्सनल और गोपनीय जानकारी लीक हो सकती है. इसलिए सतर्क रहे. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें.

KYC फ्रॉड के खिलाफ किया आगाह

बता दें कि बुधवार को एसबीआई (SBI) ने लोगों को केवाईसी फ्रॉड के खिलाफ सतर्क किया था. बैंक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि जालसाज अपने नो योर कस्टमर यानी केवाईसी (KYC) वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं. एसबीआई ने ट्वीट में कहा, केवाईसी फ्रॉड वास्तविक है और यह पूरे देश में फैल गया है. जालसाज आपके पर्सनल डिटेल्स प्राप्त करने के लिए बैंक/कंपनी के प्रतिनिधि बनकर टेक्स्ट मैसेज भेज रहे हैं.

बैंक ने कहा कि जालसाजों से बचने के लिए तीन टिप्स को फॉलो करें. पहला- किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें. दूसरा- बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए लिंक नहीं भेजता है. तीसरा- अपना मोबाइल नंबर और गोपनीय डेटा किसी के साथ साझा न करें.

Published - June 19, 2021, 06:42 IST