SBI ने होम लोन की दरों पर दी सफाई, कहा- नहीं बढ़ाया ब्याज, ओरिजनल रेट को ही किया बहाल

SBI Home loan- होम लोन की ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं है. बैंक के मुताबिक 6.95% से शुरू होने वाले ओरिजनल इंट्रेस्ट रेट को बहाल किया है.

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर सफाई दी है. SBI ने कहा, पिछले दिनों एसबीआई होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बारे में मीडिया में खबरें दी गई हैं. इस संबंध में हम स्पष्ट करते हैं कि त्योहारी सीजन के दौरान दी जाने वाली सीमित अवधि की विशेष रियायतें 31 मार्च 2021 को समाप्त हो गईं और अब उसे वापस ले ली गईं. एसबीआई के मुताबिक, होम लोन की ब्याज दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं है. बैंक का कहना है कि 6.95 फीसदी से शुरू होने वाले ओरिजनल इंट्रेस्ट रेट को बहाल किया गया है. हालांकि, महिलाओं को दी जाने वाली विशेष रियायतें जारी हैं.

31 मार्च तक था ऑफर
बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीाई ने एक लिमिटेड ऑफर के तहत मार्च में मिनिमम 6.70 फीसदी की दर से होम लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी. 31 मार्च, 2021 को यह ऑफर समाप्त हो चुका है. अब घर खरीदारों को मिनिमम 6.95 फीसदी रेट पर होम लोन मिलेगा.

पिछले महीने, एसबीआई ने त्योहारी उत्साह को भुनाने के लिए 31 मार्च तक होम लोन प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी थी. बैंक ने लिमिटेड पीरियड के लिए 75 लाख रुपए तक के होम लोन के लिए मिनिमम 6.70 फीसदी और 75 लाख रुपए से ज्यादा व 5 करोड़ रुपए से के होम लोन के लिए 6.75 फीसदी की दर से कर्ज उपलब्ध करा रही थी. लेंडर्स ने प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी की छूट भी दी.

एसबीआई ने कहा कि होम लोन लेने वाली महिलाओं के लिए ब्याज दरों में छूट जारी रहेगी. बैंक महिलाओं को होम लोन की ब्याज दर में 0.05 फीसदी की अतिरिक्त छूट देती है.

बता दें कि एसबीआई एसेट्स, डिपॉजिट्स, ब्रांचेज, ग्राहकों और कर्मचारियों के मामले में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है. यह देश का सबसे बड़ा मॉर्गेज लेंडर भी है. बैंक के होम लोन पोर्टफोलियो ने 5 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है. होम लोन मार्केट में एसबीआई की 34 फीसदी हिस्सेदारी है.

बैंक के पास भारत में 22,000 से अधिक शाखाओं का सबसे बड़ा नेटवर्क है जिसमें लगभग 58,000 एटीएम / सीडीएम नेटवर्क और 71,000 से ज्यादा के बीसी आउटलेट हैं.

Published - April 7, 2021, 08:53 IST