SBI ने दिया बंपर ऑफर, कार और गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग फीस की माफ

SBI ने त्‍योहारों के शुरू होते ही कई ऑफर्स की घोषणा की है. बैंक के अनुसार पर्सनल और गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा.

SBI, YONO, SBI Offers, Toyota Discount, Discount On Car, SBI Digital Banking, Auto Loan, Auto Lane Rate

Representative Image: SBI होम, पर्सनल और गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों से किसी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा

Representative Image: SBI होम, पर्सनल और गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों से किसी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने त्‍योहारों की सीजन शुरू होते ही अपने रिटेल ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स की घोषणा की है. बैंक की ओर से सोमवार 16 अगस्त को जारी बयान के अनुसार होम, पर्सनल और गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों से किसी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा. ग्राहकों को कार के लिए कुल लागत पर (ऑन-रोड) 90 प्रतिशत तक लोन मिलेगा. एसबीआई के प्रबंध निदेशक (रिटेल एवं डिजिटल बैंकिंग) सी एस शेट्टी ने कहा हमारा मानना है कि इन ऑफर्स से ग्राहकों को अपने कर्ज पर और बचत मिलेगी.

YONO के जरिए आवेदन पर मिलेगी विशेष छूट

बयान के मुताबिक YONO ऐप के जरिये कार लोन का आवेदन करने वाले ग्राहकों को 0.25 प्रतिशत की विशेष ब्याज छूट मिलेगी. वहीं YONO के ग्राहकों को 7.5 प्रतिशत सालाना की शुरुआती दर पर कार लोन दिया जाएगा.

गोल्ड लोन लेने वालों को देना होगा कम ब्याज

SBI गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों को 0.75 प्रतिशत कम ब्याज ऑफर कर रहा है. ये सभी ग्राहक बैंक के सभी चैनलों से 7.5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे. बैंक के मुताबिक YONO के जरिए गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों से प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसी के साथ ही पर्सनल और पेंशन लोन लेने वाले सभी ग्राहकों के लिए बैंक ने सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग शुल्क पूरी तरह से माफ करने की घोषणा भी की है.

स्वास्थ्य कर्मियों को पर्सनल लोन में मिलेगी छूट

बैंक के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच देश की सेवा करने वाले लोगों मसलन स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को पर्सनल लोन लेने पर बैंक की ओर से 0.50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी.

SBI की स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम

SBI प्लैटिनम डिपॉजिट के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है. वहीं NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. यह केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है. NRE डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए है. नए और रिन्यूअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता है.

Published - August 16, 2021, 02:52 IST