देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI कस्टमर्स को 7 अलग अलग तरह के डेबिट कार्ड ( Debit Card ) देता है. खास बात ये है कि इन डेबिट कार्ड्स की कैश लिमिट और रूल्स अलग अलग है. बैंक ने जहां क्लासिक कार्ड पर हर दिन अधिकतम 20,000 रुपये निकासी सीमा रखी है. वहीं, एसबीआई प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के जरिये ग्राहक हर दिन एक लाख रुपये तक एटीएम से निकाल सकते हैं. SBI अपने ग्राहकों को महीने में 8 ATM ट्रांजैक्शन फ्री देता है, इसके बाद आपसे चार्ज वसूलता है. चलिए आपको बताते हैं इन सभी कार्ड्स और इनसे जुड़े रूल के बारे में .
SBI क्लासिक डेबिट कार्ड
SBI क्लासिक डेबिट कार्ड देश के अंदर ही इस्तेमाल हो सकता है. इस कार्ड से ATM से डेली कैश निकासी की मैक्सिमम लिमिट 20000 रुपये है. वहीं मिनिमम लिमिट 100 रुपये है. कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है, वहीं सालाना मेंटीनेंस चार्ज 125 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI गोल्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस कार्ड को देश के बाहर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. भारत के अंदर ATM से डेली मिनिमम 100 रुपये और मैक्सिमम 50000 रुपये तक निकाल सकते हैं. इश्यू करने के लिए 100 रूपए और मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपए लिया जाता है.
SBI मुंबई मेट्रो कॉम्बो कार्ड-
वैसे तो इस कार्ड से एक दिन में 40 हजार रूपए तक निकाले जा सकते हैं लेकिन अलग-अलग एटीएम ( ATM ) में इसकी लिमिट अलग होती है. बाकी नियम गोल्ड कार्ड की तरह ही है.
sbiINTOUCH टैप एंड गो डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी डेली निकाली जा सकेगी. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज नहीं है. कार्ड का सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI ग्लोबल इंटरनेशनल और SBI माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इन दोनों कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 40000 रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 40000 रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी डेली निकाली जा सकेगी. विदेश में इन कार्ड्स से मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इन कार्ड्स का सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है. ग्लोबल इंटरनेशनल कार्ड पर इश्युएंस चार्ज नहीं है लेकिन माय कार्ड इंटरनेशनल डेबिट कार्ड पर इश्युएंस चार्ज है, जो कि 250 रुपये प्लस जीएसटी है.
SBI प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड
इस कार्ड से भारत के अंदर ATM से रोजाना मिनिमम 100 रुपये से लेकर मैक्सिमम 1 लाख रुपये निकाले जा सकते हैं. किसी अन्य देश में 1 लाख रुपये तक के बराबर की वहां की करेंसी डेली निकाली जा सकेगी. मिनिमम डेली कैश विदड्रॉल लिमिट विदेश में अलग-अलग ATM में अलग-अलग हो सकती है. इस कार्ड में इश्युएंस चार्ज है, जो कि 100 रुपये प्लस जीएसटी है. सालाना मेंटीनेंस चार्ज 175 रुपये प्लस जीएसटी है.