देश के सबसे बड़े बैंक की मान लें ये सलाह, नहीं तो मिनटों में खत्‍म हो जाएगी गाढ़ी कमाई

SBI: ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्टऔर फोटो शेयर कर भी लोगों को फिशिंग लिंक के झांसे में ना आने की सलाह दी है

SBI, CYBER FRAUD, SBI CUSTOMER, LINK, FRAUD, ONLINE FRAUD, FISHING

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने ग्राहकों नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखने की सलाह दी है

SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक समय समय पर अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने को जागरूक करता रहता है. इसी कड़ी में एक बार फ‍िर SBI ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर चेताया है.

फोटो शेयर कर लोगों को फिशिंग लिंक के झांसे में ना आने की सलाह दी है.

ऐसे लगती है लाखों की चपत

आज के समय में हम मोबाइल और इंटरनेट के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है. एक ओर जहां इन चीजों ने हमारे जीवन के बहुत आसान बना दिया है, वहीं दूसरी परेशानी भी खड़ी कर दी है.

इन्हीं में से एक परेशानी है फिशिंग की. दरअसल, आए दिन हमारे मेल और पर कई लिंक आते हैं, जो आपको लाखों , करोड़ो रुपये जीतने या फिर कमाने का लालच देते हैं.

इसी लालच में आकर कई लोग इन फिशिंग लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं. जिसके कारण उन लोगों को हजारों या फिर लाखों रुपये तक की चपत लग जाती है.

जागरूक रहने के लिए कहा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनों ग्राहकों इस तरह की लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है. SBI ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों को जागरूक रहने के लिए कहा है.

इसी के साथ उन्होंने एक फोटो शेयर कर भी लोगों को फिशिंग लिंक के झांसे में ना आने की सलाह दी है.

ये उपाय करें

-फोन कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिये कभी भी डेट ऑफ बर्थ, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड, डेबिट कार्ड पिन, सीवीवी, ओटीपी आदि की जानकारी न दें.

-फ्रॉड करने वाले लोग अपने को एसबीआई, आरबीआई, सरकारी दफ्तर, पुलिस या केवाईसी अधिकारी बता कर फोन या मैसेज या ईमेल कर सकते हैं. ऐसे लोगों को अपनी कोई जानकारी न दें.

-अपने मोबाइल फोन में किसी भी अनजान सोर्स से कोई भी ऐप डाउलोड न करें. ऐसे ऐप टेलीफोन कॉल्स और ईमेल पर आधारित हो सकते हैं जिससे बचने की जरूरत है.

-अगर किसी अनजान सोर्स से कोई मैसेज या ईमेल आता है और उसमें किसी लिंक पर क्लिक करने की बात कही हो जा रही तो उससे बचने की जरूरत है.

-फोन पर झांसा देने वाले मैसेज या ऑफर आ सकते हैं. ऐसे मैसेज आकर्षित करने वाले होंगे, लेकिन इसके नतीजे खतरनाक हो सकते हैं. ऐसे मैसेज ईमेल, एसएमएस या अन्य सोशल मीडिया के जरिये ग्राहकों को भेजे जा सकते हैं.

Published - July 16, 2021, 03:06 IST