SBI की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम! FD तोड़ने की जरूरत नहीं, जब चाहे निकालो पैसा

SBI Fixed Deposit- मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 10,000 रुपए जमा कराने होते हैं. इसके बाद 1000 रुपए के मल्टीपल्स में पैसा जमा कर सकते हैं. पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

SBI Alert, SBI news, SBI Fraud, Digital Fraud, BankAccount, QuickViews, InternetBanking, CyberSafety

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

SBI Fixed deposit: टैक्स सबमिशन की डेडलाइन नजदीक है. ऐसे में टैक्सपेयर्स की चिंता बढ़ना लाजमी है. कहां निवेश करें, जहां टैक्स रिबेट मिले. इसके लिए Fixed Deposit सबसे अच्छा ऑप्शन है. सुरक्षित स्कीम और लंबी अवधि में FD से मिलने वाला रिटर्न इसका आकर्षण है. लेकिन, FD में पैसे को एक निश्चित अवधि के लिए जमा करना पड़ता है. ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की एक खास स्कीम काम आती है. इसमें FD वाले फायदे तो हैं ही, लेकिन सबसे बढ़िया फीचर है विड्रॉल का.

क्या मिलती है सुविधा?
SBI Fixed deposit स्कीम में निवेश किया गया पैसा, जब चाहे तब निकाल सकते हैं, वो भी बिना FD तोड़े. SBI मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (SBI Multi Option Deposit) में आप बिना FD तोड़े जितनी जरूरत हो उतना पैसा निकाल सकते हैं. SBI MODS टर्म डिपॉजिट की तरह है, लेकिन शर्त यह है कि खाताधारक के सेविंग या करंट अकाउंट से लिंक होना चाहिए. इसमें प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा है. हालांकि, इस पर TDS चुकाना होगा. अगर खाताधारक इस स्कीम से कुछ पैसे निकालना चाहता है तो MODS से निकाल सकता है. पैसे 1000 रुपए या इसके मल्टीपल्स में ही निकाले जा सकते हैं.

क्या है स्कीम की खासियत?
– SBI मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 10,000 रुपए जमा कराने होते हैं. इसके बाद 1000 रुपए के मल्टीपल्स में पैसा जमा कर सकते हैं. पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
– SBI स्कीम का पैसा ATM के जरिए भी निकाल सकते हैं. पैसे निकालने के बाद, जितने पैसे बचेंगे उस पर FD के लिए तय ब्याज मिलेगा.
– MODS पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जितना SBI की दूसरी एफडी पर मिलता है.
– स्कीम पर लोन और नॉमिनी की भी सुविधा है. SBI की एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर भी किया जा सकता है.
– MOD में 3000 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होता है. इसमें बैलेंस कम होने पर MODS तोड़कर अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है.
– स्कीम में इंडिविजुअल, ज्वाइंट, माइनर, फर्म, कंपनी, लोकल बॉडी कोई भी निवेश कर सकता है.
– SBI एफडी की तरह यहां भी ब्याज 2.9% से 5.9% की दर से मिलेगी. ये दरें 8 जनवरी 2021 से लागू हैं.
– 5 लाख तक के FD पर समय से पहले पैसा निकालने पर 0.50% की पेनाल्टी लगेगी.
– 5 लाख से 1 करोड़ के बीच की FD पर यह पेनाल्टी 1% होगी. 7 दिन से कम के डिपॉजिट पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.
– मैच्योरिटी पर टीडीएस (TDS on Maturity) काटने का भी प्रावधान है.
– स्कीम में लोन (Loan Facility on this scheme) की सुविधा मिलती है.

Published - March 13, 2021, 12:59 IST