देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India) वरिष्ठ नागरिकों को बड़ा तोहफा दिया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) की अवधि को पांचवीं बार बढ़ाया है. मई 2020 में, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी, जो शुरू में सितंबर तक थी. इस योजना को बार बार बढाकर 30 सितंबर 2021 तक कर दिया गया था. लेकिन अब ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ (SBI Wecare Deposit) के तहत अतिरिक्त ब्याज दर का फायदा अब 31 मार्च 2022 तक लिया जा सकता है. यह जानकारी SBI की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने मई 2020 में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए नया एफडी प्रॉडक्ट ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ (SBI Wecare Deposit) लॉन्च किया था. इसमें सीनियर सिटीजन को ‘5 साल या उससे ज्यादा’ की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट के मामले में, उनके लिए लागू ब्याज दर के ऊपर 0.30 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज तय किया गया है.
FD पर 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज का फायदा
इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.30 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है. वहीं, एसबीआई पहले से ही सभी अवधि के टर्म डिपॉजिट्स पर सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है. इस तरह एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट का लाभ उठाकर सीनियर सिटीजन्स अपनी एफडी पर 0.80 (0.50+0.30) फीसदी अतिरिक्त ब्याज पा सकते हैं.
स्कीम की खास बातें
>> इस स्कीम में 60 साल या इससे अधिक उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है.
>> यह स्कीम 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए होती है.
>> मैच्योरिटी से पहले निकासी करने पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा.
>> SBI वीकेयर डिपॉजिट के तहत ज्यादा ब्याज का फायदा नया एफडी अकाउंट खुलवाने या पुरानी एफडी के रिन्युअल दोनों पर मिलेगा.
SBI के अलावा इन तीन बैंकों ने भी की थी ऐसी ही पेशकश
महामारी काल में एफडी पर सीनियर सिटीजन को और एक्स्ट्रा ब्याज की पेशकश अकेले SBI ने ही नहीं की थी. बल्कि HDFC बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और ICICI बैंक भी ऐसा ही ऑफर लाए थे. HDFC बैंक 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी के मामले में ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ की अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 30 सितंबर 2021 तक अतिरिक्त 0.25 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. इस पेशकश को सीनियर सिटीजन केयर FD नाम दिया गया है. बैंक सभी मैच्योरिटी पीरियड पर सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज पहले से देता है. यानी उल्लिखित मैच्योरिटी पीरियड पर वे रेगुलर ब्याज दर से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज 30 सितंबर 2021 तक हासिल कर सकते हैं.