त्योहारी सीजन में SBI ने दी बड़ी राहत, अब बिना प्रोसेसिंग फीस 6.70% पर मिलेगा होम लोन

sbi के इस फैसले से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 45 बेसिस प्वाइंट की बचत होगी. कोई व्यक्ति ₹75 लाख का होम लोन लेता है तो उसे ₹8 लाख तक की बचत होगी

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने लोगों को बड़ी राहत दी है. एसबीआई ने अपने होम लोन ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा का एलान किया है. इसके मुताबिक एसबीआई अपने ग्राहकों को सिर्फ 6.70 फीसदी की ब्याज दल पर होम लोन देगा. बड़ी बात यह है कि इसमें लोन ली गई अमाउंट की कोई लिमिट नहीं होगी.

भारतीय स्टेट बैंक ने इस बारे में गुरुवार 16 सितंबर को एक प्रेस रिलीज जारी किया है. अब तक अगर कोई व्यक्ति एसबीआई से होम लोन के रूप में ₹75 लाख से अधिक लेना चाहता था तो उसे 7.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता था. फेस्टिव सीजन में SBI ने किसी भी रकम के होम लोन पर ब्याज दर 6.7 फीसदी कर दी है. SBI ने इससे पहले अप्रैल 2021 में होम लोन की दरें घटाकर 6.70% कर दिया था और महिला ऋणदाताओं को 5 BPS की विशेष रियायत दी थी.

कितनी होगी बचत?

भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 45 बेसिस प्वाइंट की बचत होगी. अगर कोई व्यक्ति 30 साल के लिए ₹75 लाख का होम लोन लेता है तो उसे इससे ₹8 लाख तक की बचत हो सकती है.

नॉन सैलरीड को फायदा

एसबीआई ने कहा है कि नॉन सैलरीड लोगों को अब तक होम लोन के लिए 15 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज पर होम लोन मिलता था. फेस्टिव सीजन में इस अंतर को भी खत्म कर दिया गया है. बैंक ने एक बयान में कहा, “अब SBI से होम लोन लेने में किसी व्यक्ति के पेशे के हिसाब से कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा. इससे नॉन सैलरीड पेशेवर को फेस्टिव सीजन में होम लोन पर 15 बेसिस पॉइंट की बचत होगी.”

प्रोसेसिंग फीस माफ़

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह माफ कर दिया है. इसके साथ ही बैंक ने दावा किया है कि जिन लोगों क्रेडिट स्कोर बढ़िया है उन्हें ब्याज दरों पर आकर्षक छूट दी जा सकती है.

यहां पर यह बता दें कि पिछले हफ्ते कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की थी. कोटर महिंद्रा बैंक ने 0.15 की कटौती का ऐलान किया था और कटौती के बाद होम लोन की ब्याज दर 6.50 फीसदी हो गई है.

आपको बता दें कि ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा. इस स्कीम में बैंक ग्राहक के क्रेडिट स्कोर को देखते हैं. इसी आधार पर लोन दिए जाते हैं. बैंक के मुताबिक जितना अच्छा क्रेडिट स्‍कोर होगा, उतनी ही सस्ती दर पर ग्राहकों को लोन दिया जाएगा.

Published - September 16, 2021, 04:41 IST