SBI के ग्राहक इतनी देर तक ऑनलाइन बैंकिंग का नहीं कर सकेंगे इस्‍तेमाल, जानिए पूरी डिटेल

YONO LITE अन्य बैंकों की सामान्य बैंकिंग एप्लीकेशन की तरह सामान्य ऐप्लीकेशन है. इसके जरिए ऑनलाइन बैंकिंग संबंधी काम किए जा सकते हैं.

Changed rules: You will be able to login in SBI's YONO app only from the mobile number registered in the bank

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

भारत से UK जाने वाले खोलें SBI नमस्ते यूके अकाउंट मिलेंगे कई फायदे

अगर आप स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए काम की खबर है. आप 7 अगस्‍त तक ऑनलाइन बैंकिंग का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे. आप बैंक की योनो ऐप के जरिए ट्रांजेक्‍शन भी नहीं कर सकेंगे. एसबीआई (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. बैंक के मुताबिक, शुक्रवार रात को एसबीआई ऑनलाइन सिस्टम की मेंटिनेंस की वजह से ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. बैंक ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है और बताया है कि कब से कब तक ऑनलाइन बैंकिंग नहीं कर पाएंगे.

दरअसल, आपको अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से देने की कोशिश कर रहा एसबीआई समय समय पर अपने ऑनलाइन सिस्टम को अपडेट भी करता है और इसके लिए बैंक की ओर से मेंटिनेंस का काम किया जाता है. लेकिन, मेंटिंनेस के वक्त ग्राहकों एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप एक बार फिर मेंटिनेंस के वक्त तक कुछ देर तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.

इतने समय तक चलेगा मेंटिनेंस?

एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2021 को रात 22 बजकर 45 मिनट से मेंटिनेंस का कार्य शुरू होगा और उसके बाद 7 अगस्त 2021 को 1 बजकर 15 मिनट तक चलेगा. इस 150 मिनट के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

इन सर्विस का नहीं कर सकेंगे इस्‍तेमाल

बैंक ने बताया, मेंटिनेंस के दौरान आप इंटरनेट बैंकिंग, YONO, YONO Lite, Yono Business के जरिए कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे.

YONO LITE अन्य बैंकों की सामान्य बैंकिंग एप्लीकेशन की तरह सामान्य ऐप्लीकेशन है. इसके जरिए ऑनलाइन बैंकिंग संबंधी काम किए जा सकते हैं. हालांकि, इस ऐप्लीकेशन के जरिए आप अपनी जानकारी में कुछ एडिट नहीं कर सकते.

YONO SBI Application को दोनों एप्लीकेशन में बड़ा वर्जन कहा जा सकता है. हालांकि, इसमें इन एप्लीकेशन के जरिए शॉपिंग आदि के काम किए जा सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप्लीकेशन के जरिए आप अकाउंट की निजी जानकारी भी एडिट कर सकते हैं- जैसे आप इससे एसएमएस अलर्ट को चालू या बंद कर सकते हैं या फिर इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड को चेंज कर सकते हैं.

Published - August 6, 2021, 03:18 IST