SBI में करंट अकाउंट खोलने पर मिलते हैं ये बड़े फायदे

SBI Current Account: छोटे व्यवसायियों, पेशेवरों, व्यापारियों के लिए यह खाता उपयुक्त है, जो समस्त सुविधाओं सहित करंट अकाउंट काम लागत पर चाहते हैं.

  • Updated Date - September 6, 2021, 11:47 IST
SBI Current Account:

बैंक ने कहा है कि PNB के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर के नई चेकबुक से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं का निवारण पाया जा सकता है

बैंक ने कहा है कि PNB के टोल-फ्री नंबर 1800-180-2222 पर कॉल कर के नई चेकबुक से जुड़ी किसी भी तरह की समस्याओं का निवारण पाया जा सकता है

SBI Current Account: करंट अकाउंट खोलने की योजना बना रहे हैं, तो देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) आपको इस पर कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है. एसबीआई करंट अकाउंट (SBI Current Account) छोटे व्यवसायियों, पेशेवरों, व्यापारियों के लिए उपयुक्त है, जो समस्त सुविधाओं सहित करंट अकाउंट काम लागत पर चाहते हैं.एसबीआई करंट अकाउंट में हर महीने मुफ्त 5 लाख रुपये जमा करने की सुविधा मिलती है. एसबीआई के करंट अकाउंट में ग्राहकों को हर महीने मिनिमम बैलेंस यानी मंथली एवरेज बैलेंस बनाए रखना होता है. करंट अकाउंट में 5,000 रुपये बैलेंस रखना होता है. एसबीआई में हर वह व्यक्ति करेंट अकाउंट ओपन कर सकता है जिसके पास वैलिड केवाईसी है.

ये मिलते हैं फायदे

-इसमें पहला 50 चेक की बुक फ्री में मिलती है.
-मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पहले साल फ्री एटीएम कार्ड भी दिए जाते हैं.
-बैंक में रेगुलर करेंट अकाउंट में हर महीने 5 लाख रुपये तक नकद फ्री में जमा कर सकते हैं.
-एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में पैसे फ्री में ट्रांसफर कर सकते हैं.
-कस्टमर्स के लिए मैक्सिमम बैलेंस की कोई लिमिट नहीं होती है. नॉमिनेशन की सुविधा है.

वीडियो कॉल पर घर बैठे खोलें खाता

एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए बैंक की शाखा जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह काम वीडियो कॉल से हो जाएगा. SBI ने अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप- YONO पर वीडियो KYC के जरिये अकाउंट खोलने की सुविधा शुरू की है.

इस सुविधा के जरिये ग्राहक बिना ब्रांच गए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अपना खाता खुलवा सकेंगे. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित यह डिजिटल पहल संपर्क रहित और पेपरलेस प्रॉसेस है.

वीडियो केवाईसी (Video KYC) सुविधा एसबीआई (SBI) में एक नया बचत खाता खोलने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी.

ये है प्रोसेस

इस नई सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको केवल योनो ऐप (YONO App) डाउनलोड करना होगा. एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स एप्पल स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अब इसे ओपन करें. ‘New to SBI’ पर क्लिक करें और ‘Insta Plus Savings Account’ चुनें.

ऐप में अपना आधार विवरण दर्ज करें और आधार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण यानी नाम, पता, मोबाइल नंबर वगैरह डालना होगा.

केवाईसी प्रक्रिया (KYC Process) को पूरा करने के लिए आपको वीडियो कॉल शेड्यूल करना होगा. वीडियो केवाईसी (Video KYC) के सफल होने पर आपका अकाउंट आसानी से खुल जाएगा.

Published - September 6, 2021, 11:47 IST