SBI क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए बदल गए हैं ये नियम, आज से EMI ट्रांजेक्शन महंगा

SBI कार्ड्स, अब से क्रेडिट कार्ड के जरिए सभी EMI खरीद ट्रांजेक्शंस पर 99 रुपये प्लस टैक्स की प्रोसेसिंग फीस वसूल करेगी.

if you have a compaint or greviance for SBI, here's how you can lodge it

एसबीआई (SBI) के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) यूज करते हैं तो आपको इस खबर से तगड़ा झटका लग सकता है. SBI के क्रेडिट कार्डधारकों (SBI Credit Card Users) के लिए 1 दिसंबर 2021 से EMI पर खरीद महंगी हो गई है. दरअसल, अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

SBI कार्ड्स, अब से क्रेडिट कार्ड के जरिए सभी EMI खरीद ट्रांजेक्शंस पर 99 रुपये प्लस टैक्स की प्रोसेसिंग फीस वसूल करेगी. इस बारे में कंपनी अपने सभी ग्राहकों को ईमेल के जरिए सूचित कर रही है, साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने 1 दिसंबर से ही इंटरनेशनल फॉरेक्स और डीसीसी ट्रांजेक्शन रिफंड्स पर करेंसी कन्वर्जन फीस लागू करने का भी फैसला किया है.

ब्याज भी लगेगा और प्रोसेसिंग शुल्क भी

याद रखें कि यह प्रोसेसिंग शुल्क, क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीद पर कार्ड प्रदाता द्वारा वसूली जाने वाली ब्याज राशि के अतिरिक्त है. ईएमआई लेनदेन पर प्रोसेसिंग शुल्क की एप्लीकेबिलिटी के बारे में SBI क्रेडिट कार्डधारकों को व्यापारियों की ओर से मिलने वाली चार्ज स्लिप (ऑफलाइन लेनदेन के लिए)/पेमेंट पेज (ऑनलाइन लेनदेन के लिए) के माध्यम से सूचित किया जाएगा. इस विषय में ऑनलाइन ईएमआई ट्रांजैक्शन के लिए कंपनी पेमेंट पेज पर प्रोसिसिंग चार्ज के बारे में जानकारी देगी. अगर आपका ईएमआई ट्रांजैक्शन कैंसिल हो जाता है तो प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी. हालांकि, प्री-क्लोजर की स्थिति में इसे वापस नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं, ईएमआई में कंवर्टेड ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे.

इंटरनेशनल फॉरेक्स और डीसीसी ट्रांजेक्शन रिफंड्स पर अब कितनी फीस

SBI कार्ड्स की वेबसाइट के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से एसबीआई कार्ड एलीट और ऑरम के मामले में इंटरनेशनल फॉरेक्स और डीसीसी ट्रांजेक्शन रिफंड्स पर करेंसी कन्वर्जन फीस 1.99 फीसदी होगी. बाकी सभी एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के लिए यह फीस 3.5 फीसदी होगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि यह शुल्क विवादित लेनदेन के मामले में प्रोसेस्ड रिफंड्स पर लागू लागू नहीं होगा.

Published - December 1, 2021, 04:29 IST