SBI Cards Q1 results: एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड का मुनाफा 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में 22 फीसद गिरकर 305 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में SBI Cards को 393 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. ऋण वसूली की समस्या बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट आई है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 2,451 करोड़ रुपये रही. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 2,196 करोड़ रुपये रही थी.
SBI Cards की ब्याज से मिलने वाली आय मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (FY22 Q1) में घटकर 1,153 करोड़ रुपये रही. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,412 करोड़ रुपये रही थी.
वहीं, कंपनी की शुल्क और सेवाओं से होने वाली आय 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में बढ़कर 1,099 करोड़ रुपये रही. यह एक साल पहले की समान तिमाही में 668 करोड़ रुपये रही थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की अन्य आय दोगुना बढ़कर 89 करोड़ रुपये रही है.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (NPA) करीब दोगुना होकर 3.91 फीसद रहीं. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.35 फीसद थीं.
जून तिमाही में के अंत में कंपनी का सकल अग्रिम (credit card receivables) 24,438 करोड़ रुपये था. यह एक साल पहले की समान तिमाह में 23,330 करोड़ रुपये रहा था.