अब बिना कार्ड और पिन के कर सकते हैं पेमेंट, SBI ने शुरू की ये खास सर्विस

SBI: अब आप अपने साथ बिना कार्ड रखें भी शॉपिंग कर सकते हैं और खास बात ये है कि इस तरह के पेमेंट में आपको ना तो कार्ड की आवश्यकता होती है.

SBI Alert, SBI news, SBI Fraud, Digital Fraud, BankAccount, QuickViews, InternetBanking, CyberSafety

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

SBI अपने ग्राहकों के लिए खास सर्विस लाया है. अब आपको पेमेंट करने के लिए रुपये रखने की जरूरत नहीं है. अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो कार्ड को मशीन में लगाने और पिन भरने की जरूरत नहीं है. आप शॉपिंग करने या सामान खरीदने के बाद बिना कार्ड को लगाए ही पेमेंट कर सकते हैं. SBI ने वीडियो जारी कर इस सर्विस के बारे में जानकारी दी है. अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके काम की है. आइए हम आपको बताते हैं एसबीआई की इस खास सर्विस के बारे में.

इस तरह हो जाएगा पेमेंट

अब आप अपने साथ बिना कार्ड रखें भी शॉपिंग कर सकते हैं और खास बात ये है कि इस तरह के पेमेंट में आपको ना तो कार्ड की आवश्यकता होती है और ना ही किसी पिन की. आप बस दुकान से शॉपिंग करिए और अपने फोन में एक प्रोसेस कीजिए आपका पेमेंट हो जाएगा. इससे आपको फोन ही क्रेडिट कार्ड का काम करेगा. ऐसे में जानते हैं कि पेमेंट का ये नया तरीका क्या है और यह किस तरह से काम करता है.

जानिए क्‍या है NFC डेबिट कार्ड

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया NFC डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. दरअसल, एनएफसी एक पेमेंट करने का तरीका होता है, जिसमें आपको कार्ड स्वाइप करने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही पिन दबाने की. कोरोना वायरस के कहर के बीच इस तरह के पैमेंट का चलन बढ़ गया है. इस सिस्टम में भी दो तरीके से पेमेंट होता है.

5 हजार रुपये तक का कर सकते हैं पेमेंट

कॉन्टेक्टलैस कार्ड भी एनएफसी सिस्टम पर ही काम करता है. इस कार्ड की खास बात ये होती है कि पेमेंट करते वक्त इसे मशीन के पास ले जाना होता है और आपके खाते से पैसे कट जाते हैं. इससे एक बार में 5000 रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. हालांकि, इसमें आपको अपने साथ कार्ड रखना होता है, लेकिन पिन की आवश्यकता नहीं होती है. आपको बस मशीन को कार्ड दिखाना होता है.

SBI Card Pay

SBI Card Pay इससे भी ज्यादा एडवांस है और इस सिस्टम में तो आपको कार्ड रखने की आवश्यकता भी नहीं है. आप शॉपिंग करने के बाद आपको पेमेंट करने के वक्त फोन में एसबीआई कार्ड ऐप्लीकेशन खोलनी होती है, जिसमें SBI CARD Pay पर क्लिक करना होता है और अपने फोन को मशीन के पास ले जाना होता है और पेमेंट हो जाता है. इस वक्त आपका फोन ही कार्ड का काम करता है. हालांकि, यह उन मशीनों में ही संभव है, जो NFC मशीन होती है. हर मशीन में इस तरह से पेमेंट नहीं किया जा सकता है.

Published - June 13, 2021, 01:43 IST