घर बैठे पैसे कमाने का मौका मिल जाए, इससे बढ़िया बात क्या हो सकती है. महामारी के दौर में पैसे कमाने का जरिया ढूंढ़ रहे लोगों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर महीने करीब 60 हजार रुपये कमाने का मौका दे रहा है. बैंक की ATM फ्रैंचाइजी लेकर इस मौके का फायदा उठाया जा सकता है.
फ्रैंचाइजी को दो लाख रुपये की सिक्योरिटी जमा कर के खरीदा जा सकता है. यह रिफंडेबल डिपॉजिट होता है, जो फ्रैंचाइजी खत्म होने के बाद वापस मिल जाता है. इसके अलावा तीन लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल भी जमा करना होता है.
SBI की ATM फ्रैंचाइजी कुछ कंपनियों के जरिए मिलती है. इनमें मुथ्थुट ATM, टाटा इंडिकैश, इंडिया वन ATM शामिल हैं. फ्रैंचाइजी खरीदने के लिए इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है.
आवेदन करते समय आपको पहचान से जुड़े आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी. निवास प्रमाण पत्र के रूप में राशन कार्ड या बिजली का बिल जमा करना होगा. साथ ही, फोन नंबर, ईमेल आईडी, फोटो, बैंक अकाउंट नंबर और पासबुक जैसी जानकारियां भी देनी होंगी. GST (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) नंबर की भी जरूरत पड़ेगी.
फ्रैंचाइजी लेने के लिए बैंक ने कुछ शर्तें तय की हैं. आपके पास कम से कम 50-80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए. नए ATM की दूरी आसपास किसी अन्य ATM से कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए. जगह ऐसी होनी चाहिए जो दूर से दिखाई दे. इसकी छत सीमेंटेड होनी चाहिए.
इसके साथ बिजली की 24 घंटे सुविधा होनी चाहिए. एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन होना चाहिए. रोजाना 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए. सोसाइटी या प्राधिकरण की ओर से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा.
एक बार ATM फ्रैंचाइजी मिल गई तो उसके बाद उसपर होने वाले हरेक ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन-कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. इसका सालाना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 प्रतिशत तक हो सकता है. यह ATM पर होने वाले ट्रांजैक्शन पर निर्भर करेगा.