SBI ATM Card घर बैठे ऐसे कर सकते हैं अप्‍लाई, बैंक जाने की जरूरत नहीं

SBI ATM Card: एसबीआई की तरफ से कई तरह के डेबिट कार्ड लॉयल्‍टी प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं जिसके जरिए शॉपिंग करने पर कुछ रिवार्ड प्‍वाइंट्स भी मिलते हैं.

 HDFC Bank, ICICI Bank, credit card, Reserve Bank of India, RBI, payment system

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

आपको उतनी ही ज्यादा लेट फीस और इंटरेस्ट भरना होगा. क्रेडिट कार्ड पर 25% तक का सालाना इंटरेस्ट रेट होता है

SBI ATM Card: कोरोना काल में ज्‍यादातर सभी शहरों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोग खुद भी बाहर निकलने से बच रहे हैं. ऐसे में कई बार बैंक संबंधित कामों के लिए बाहर निकलना पड़ जाता है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए अब बैंक भी ज्‍यादा से ज्‍यादा ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं. इसी क्रम में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से ग्राहकों के लिए कुछ खास तरह के एटीएम कार्ड मुहैया करा रही है.

एसबीआई (SBI) की तरफ से कई तरह के डेबिट कार्ड लॉयल्‍टी प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं जिसके जरिए हर बार शॉपिंग करने पर ग्राहकों को कुछ रिवार्ड प्‍वाइंट्स भी मिलते हैं. कोविड-19 के काल में आप एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

एसबीआई का एटीएम कम डेबिट कार्ड कई तरह के फायदों के साथ मिलता है. SBI ग्राहक ऑनलाइन भी एटीएम कार्ड (SBI ATM Card) को अप्‍लाई कर सकते हैं.

इस तरह करें अप्‍लाई

– इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करें
– अब यहां e-services का विकल्प दिखाई देगा
– इसके बाद ‘ATM Card services’ को चुनें और ‘Request ATM/Debit Card’ पर क्लिक करें
– अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP दर्ज करें
– एकाउंट होल्‍डर को इसके साथ ही SBI ATM कार्ड जारी करने की जानकारी प्राप्त होगी

Yono App से भी कर सकते हैं अप्‍लाई

आप Yono SBI App से भी एटीएम कार्ड अप्‍लाई कर सकते हैं. Yono यानी You Only Need One और ये एप एसबीआई की नेट बैंकिंग का फास्‍ट स्‍वरूप है. नया एटीएम कार्ड मगवाने के लिए सबसे पहले Yono एप को अपने फोन में डाउनलोड करके लॉगिन कर लें. आप अपने Username और Password के अलावा MPIN से भी लॉगिन कर सकते हैं जिसे आपको एक बार खुद से बनाना होता है.

एप में लॉगिन करने के बाद आपको अकाउंट, योनो पे, योनो कैश जैसे ऑप्‍शन मिलेंगे. आपको ऊपर की तरफ से ही सर्विस रिक्‍वेस्‍ट का विकल्‍प मिलेगा. आपके सामने सभी ऑनलाइन सर्विसेज के विकल्‍प डिस्‍प्‍ले हो जाएंगे. यहीं पर ही डेबिट कार्ड अप्लाइ करने के लिए आपको ATM/Debit Card के बॉक्स पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना इंटरनेंट बैंकिंग प्रोफाइल का पासवर्ड डालना है.

यहीं पर आपको नए एटीएम कार्ड के लिए सर्विस का विकल्‍प मिलेगा. नया एटीएम कार्ड अप्‍लाई करने के लिए आपको Request New / Replacement पर क्लिक करना होगा. आपको टर्म्‍स एंड कंडीशन वाले बॉक्‍स पर टिक करेंगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करना होगा. आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर इसके बाद एक ओटीपी आएगा. ओटीपी फीड करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.

Published - May 20, 2021, 01:24 IST