देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एक बार फिर अपने 40 करोड़ ग्राहकों के लिए अलर्ट (SBI Alert) जारी किया है. बैंक का कहना है कि जालसाज नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के खाते से पैसों की चोरी कर रहे है. बैंक ने एक वीडियो जारी किया है. इसके जरिए बताया गया है कि जालसाज फोन करके कहते हैं के वो बैंक ऑफिसर है और वो KYC अपडेट करने के लिए कहते है. इसके लिए वो एक ऐप डाउनलोड करवाते है और आपके फोन को रिमॉट एक्सेस पर ले लेते है. इसके बाद खाताधारक के खाते से पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है.
SBI का कहना (SBI Alert) है कि वो कभी भी किसी ग्राहक को फोन करके उनकी निजी जानकारियां नहीं मांगते है और न ही कभी फोन का एक्सेस उन्हें चाहिए होता है. अगर इस तरह का फोन आता है तो बेहद सावधान रहें और किसी तरह की जानकारियां साझा न करें.
Update:
The Helpline 155260 has achieved the landmark of saving ₹ 1 Crore of citizens’ money from reaching the hands of fraudsters. This was possible through timely reporting by victims and prompt coordination between police, banks and other financial intermediaries.@LtGovDelhi https://t.co/f1AdbCSlPD— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) June 2, 2021
अगर किसी के खाते से पैसों की चोरी होती है तो तुंरत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल करें. समय से कॉल करने से आप के पैसों को बचाया जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार हैं तो बिना समय गंवाए, तुरंत हेल्पलाइन नंबर 155260 पर रिपोर्ट करें.
यह पोर्टल भारत सरकार की तरफ से शुरू किया गया है जहां साइबर अपराध (Cyber fraud) से जुड़ी घटनाओं की शिकायत की जा सकती है. यह सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन है, इसलिए आपको कहीं थाने का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.
यह पोर्टल पूरी तरह से साइबर क्राइम (Cyber crime) के लिए है और यहां महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराध पर ज्यादा फोकस किया जाता है. इस पोर्टल पर जो शिकायत की जाती है उससे निपटने के लिए कानूनी एजेंसियां और पुलिस जवाबदेह हैं.