SBI Alert: आज काम नहीं करेगी बैंक की ये सर्विस, जानिए पूरी डिटेल

SBI Alert: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अलर्ट जारी किया है कि वो मेंटेनेंस की वजह से अपनी सर्विस को बंद रखेगा.

SBI, Cheque book, ATM cash withdrawal, CHARGES, BSBDA, FREE LIMIT

PTI

PTI

SBI Alert: कोरोना काल में ज्‍यादातर लोग डिजिटल ट्रांजेक्‍शन कर रहे हैं. दुकानों में भी अब यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) किया जा रहा है. ऐसे में अगर ये सर्विस बंद हो जाए तो लोगों को खासी समस्‍याओं का सामना करना पड़ेगा. अभी लगभग सभी बैंकों में यूपीआई पेमेंट का इस्‍तेमाल हो रहा है. अगर आप एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. एसबीआई (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है.

बंद रहेगी एसबीआई की सर्विस

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अलर्ट जारी किया है कि वो मेंटेनेंस की वजह से अपनी सर्विस को बंद रखेगा. बैंक के मुताबिक, ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए 7 मई को 10:15 बजे से 8 मई की रात 1:45 बजे तक बैंक में मेंटीनेंस का काम होगा. इस दौरान ग्राहक INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

लोगों को किसी तरह की समस्‍या न हो इसके लिए बैंक ने ट्वीट करके जानकारी दी है. बैंक के मुताबिक, ग्राहकों को अच्‍छी सर्विस मिले इसके लिए जरूरी है कि समय – समय पर मेंटीनेंस का काम करना जरूरी है.

यहां देखिए SBI का लेटेस्‍ट ट्वीट

SBI ने हाल में अपने ग्राहकों को दी बड़ी राहत

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को राहत भी दी है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. ऐसे में ग्राहक अब डाक या ई-मेल के जरिए केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) डाक्यूमेंट (KYC Documents) जमा कर सकते है.

एसबीआई ने जब डाक या मेल के जरिए केवाईसी डाक्यूमेंट स्वीकारना शुरू कर दिया है तो अन्य बैंकों के ग्राहकों को भी उम्मीद जगी है.

Published - May 6, 2021, 10:30 IST