Savings Account: खाता खुलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Savings Account: बैंक बचत खाता कोई निवेश का साधन नहीं है. यदि आपका निवेश का मकसद है तो कई विकल्प मौजूद हैं.

deposit, banks, UPI, online transactions, covid-19, FD

Pic: PTI, गुजरात में जमा राशि में एक साल की अवधि के दौरान 1.21 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ हुई है.

Pic: PTI, गुजरात में जमा राशि में एक साल की अवधि के दौरान 1.21 लाख करोड़ रुपये की ग्रोथ हुई है.

बैंक में बचत खाता (Savings Account) खोलने के लिए कई लोग सिर्फ इंटरेस्ट रेट को महत्व देते हैंकुछ लोग तो सिर्फ जरूरत के लिए, जबकि कुछ शौक में ही अकाउंट खुलवा लेते हैंबैंक भी ग्राहकों को सेविंग अकाउंट (Savings Account) के लिए लुभाते रहते हैंलेकिन, बैंक में बचत खाता खोलने से पहले उससे जुड़ी कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है:

सेविंग अकाउंट को इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट न समझें

बैंक बचत खाता कोई निवेश का साधन नहीं हैयदि आपका निवेश का मकसद है तो कई विकल्प मौजूद हैंसेविंग्स अकाउंट (Savings Account) में 2.5-6 फीसदी से ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है. इसलिए निवेश करने के लिए ज्यादा रिटर्न मिल सके ऐसे एसेट को पसंद करना चाहिए.

बैंक सालाना इंटरेस्ट रेट मिनिमम बैलेंस रूल
SBI 2.75% तक मेट्रो अर्बन-3,000 रुपये; सेमी अर्बन-2,000 रुपये; रूरल– 1,000 रुपये
कोटक बैंक 4% तक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
एक्सिस बैंक 4% तक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
ICICI बैंक (रेगुलर) 3.50% तक 10,000 रुपये
IDFC बैंक 6% तक 25,000 रुपये

डॉक्युमेंट्स

भारत का कोई भी नागरिक या NRIs सेविंग बैंक अकाउंट (Savings Account) खुलवा सकते हैं. आपको ID प्रूफ और उम्र का प्रूफ (PAN, वॉटर ID, पासपॉर्ट एवं ड्राईविंग लायसंस), 2 पासपोर्टसाइज फोटोग्राफएड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID, पासपोर्टयुटिलिटी बिलदेना पड़ता हैसीनियर सीटिजन है तो उम्र का प्रमाणपत्र जरूरी है.

नजदीकी ध्यान में रखें

कई ऐसे काम हैंजो ब्रांच जाकर ही किए जा सकते हैंइसलिए जिस बैंक में खाता खुलवाए उसकी ब्रांच और ATM घर से कितना नजदीक है वो ध्यान में रखेंहर महीने ATM से लेनदेन की लिमिट होती हैऐसे में इसकी उपलब्‍धता नहीं होने से आपकी ट्रांजैक्‍शन कॉस्‍ट बढ़ सकती है.

सर्विस क्वॉलिटी

सर्विस क्वॉलिटी के मामले में सरकारी बैंकों के मुकाबले निजी बैंक आगे हैंऑनलाइन बैंकिंग कामकाज बढ़ने से बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़तीफिर भी किसी काम के लिए जाना पड़े तो ऐसी सर्विस के बारे में पता होना जरूरी है.

ऑटो ट्रांसफर रूल

बैंक के सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) के साथ टर्म डिपॉजिट के उच्च रिटर्न की भी सुविधा मिलती हैइसमें आपके अकाउंट में तय लिमिट से ज्यादा की रकम को ऑटोमैटिकली FD में कनवर्ट किया जाता हैलेकिन जब अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखेंगे तो FD की रकम भी ऑटोमैटिक सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.

रेगुलर सेविंग्स अकाउंट

इसमें आपको सिर्फ बेसिक शर्तों का पालन करना होता हैरेगुलर सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) में नियमित रूप से अमाउंट डिपॉजिट नहीं होती है.

सैलरी सेविंग्स अकाउंट

कंपनी द्वारा बैंक को सूचना मिलने पर कर्मचारी के लिए ऐसे अकाउंट खोले जाते हैसैलरी अकाउंट के लिए बैंक कुछ खास सहूलियतें मुहैया कराती हैआपको मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं पड़ती. 3 महीने तक सैलरी जमा न हो तो ऐसे अकाउंट को रेगुलर सेविंग अकाउंट (Savings Account) में तब्दील किया जाता है.

सीनियर सीटिजन सेविंग्स अकाउंट

ऐसे अकाउंट अन्य रेगुलर सेविंग अकाउंट (Savings Account)की तरह ही काम करते हैंलेकिन इसमें सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंटरेस्ट रेट और सहूलियतें मिलती हैंइस अकाउंट को दूसरी सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स से जोड़ सकते हैं.

माइनर सेविंग्स अकाउंट

ऐसे अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होतीअकाउंट की जिम्मेदारी बच्चों के कानूनी गार्डियन की होती हैबच्चे की उम्र 18 साल हो जाए बाद में अकाउंट को रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में कन्वर्ट किया जाता है.

महिलाओं के सेविंग्स अकाउंट

ऐसे अकाउंट (Savings Account) खुलवाने पर महिलाओं को खास ऑफर मिलती हैआपको बैंक से कम रेट पर लोन मिल सकती है या डीमैट अकाउंट ओपन करवाने पर ज्यादा फायदे मिलते हैंकुछ खरीददारी करने पर डिस्काउंट भी मिलता है.

Published - May 25, 2021, 03:49 IST