देश के सबसे बड़े बैंक SBI में है सैलरी अकाउंट तो मिलेंगे ये तमाम फायदे

Salary Account In SBI: बैंक आपको ऐसी कई सुविधाएं देता है, जिसका आपका लाभ उठा सकते हैं. यहां हम आपको इन्‍हीं फायदों से रूबरू कराने जा रहे हैं

SBI, DOOR STEP SERVICE, BANKING, STATE BANK OF INDIA, TOLL FREE NUMBERS

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

SBI ने ग्राहकों को दी सलाह, जल्द पैन को आधार से करें लिंक

Salary Account In SBI: देश का सबसे बड़ा कहा जाने वाले बैंक, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपका सैलरी अकाउंट (Salary Account In SBI)  है, तो आपको इस पर मिलने वाले फायदे भी पता होने चाहिए.

बैंक आपको ऐसी कई सुविधाएं देता है, जिसका आपका लाभ उठा सकते हैं. जैसे लॉकर शुल्‍क में छूट, 20 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, लोन की फीस पर छूट आदि शामिल हैं. यहां हम आपको इन्‍हीं फायदों से रूबरू कराने जा रहे हैं.

लॉकर शुल्‍क पर 25 फीसदी छूट

बैंक में एक लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी वाले प्लैटिनम सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं. वहीं, 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की मासिक सैलरी वाले डायमंड , 25 हजार से 50 हजार की सैलरी वाले गोल्‍ड और 10 हजार से 25 हजार की सैलरी वाले सिल्वर सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं.

खास बात है कि बैंक आपको लॉकर चार्ज पर 25 फीसदी तक छूट देता है. जैसे प्‍लेटिनम अकाउंट पर लॉकर शुल्‍क में 25 फीसदी और डायमंड अकाउंट पर 15 फीसदी की छूट मिलती है.

नो मिनिमम बैलेंस मैंटेन और अनलिमिटेड एटीएम ट्रांजैक्शंस

अन्‍य बैंकों की तरह ही स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के सैलरी अकाउंट में न्‍यूनतम बैलेंस मैंटेन करने की आवश्‍यकता नहीं है. आपको न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं होगी.

आप खाते से कभी भी पूरा पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा एसबीआई में सैलरी अकाउंट खुलवाने पर बैंक आपको एटीएम से अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन की सुविधा भी मिलती है.

आप किसी भी बैंक के एटीएम से जब चाहें पैसे निकाल सकते हैं. इसकी कोई लिमिट नहीं होगी और आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा. अकाउंट के साथ आपको बैंक का क्रेडिट कार्ड भी मिलता है.

मिलेगा इंश्योरेंस

सैलरी अकाउंट बैंक आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी देता है. इसके तहत ग्राहक को 20 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस दिया जाएगा.

यानी किसी दुर्घटना में अगर मृत्यु हो जाती है तो 20 लाख रुपये की रकम मिलेगी.

इसके साथ ही 30 लाख रुपये का एयर एक्सीडेंट कवर (डेथ) भी पॉलिसी धारक को मिलता है.

ये सुविधा भी

बैंक आपको और कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराता है. जैसे होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सलन लोन, कार लोन पर छूट मिलती है. साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिलती है.

डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा मिलती है. बैंक बिना किसी शुल्क के ड्राफ्ट, मल्टी-सिटी चेक जारी करता है.

सैलरी अकाउंट पर डेबिट कार्ड्स और योनो पर ऑफर देता है.

Published - May 12, 2021, 01:42 IST