कहीं से भी, किसी भी वक्त, 24 घंटे और सातों दिन, बस एक क्लिक और झट से पैसा ट्रांसफर हो जाएगा. ऑनलाइन बैंकिंग फंड ट्रांसफर की RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) सर्विस का इस्तेमाल 24 घंटे 365 दिन कर सकते हैं. रिजर्व बैंक के मुताबिक, 24 घंटे RTGS सर्विस देने के मामले में भारत दुनिया के चुनिंदा देशों में शामिल हो चुका है, जहां इतने बड़े ट्रांजैक्शन 24 घंटे होते हैं. 16 साल पहले मार्च 2004 में सिर्फ 3 बैंकों के साथ RTGS सर्विस की शुरुआत हुई थी और अब इस सर्विस के साथ 237 बैंक जुड़े हुए है. RTGS के जरिए हर दिन 4 लाख करोड़ रुपए के 6 लाख से ज्यादा के ट्रांजैक्शन होते हैं.
ईज ऑफ डूइंग को मिलेगा बढ़ावा
RBI के मुताबिक, बड़ी रकम के ट्रांजैक्शन को रियल टाइम पेमेंट सिस्टम के तहत 24x7x365 आधार पर उपलब्ध कराने वाले देशों की सूची में भारत भी शामिल है. यह कदम लार्ज वैल्यू पेमेंट ईकोसिस्टम में इनोवेशन को बढ़ावा देगा और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में मददगार होगा. फिलहाल, छुट्टी के दिन RTGS सेवा नहीं चलती है, लेकिन अब यह 24 घंटे अवलेबल है. आरटीजीएस के जरिए एक बार में कम से कम 2 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन की जा सकती है.
क्या है RTGS?
RTGS मतलब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट. ये पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सर्विस है. NEFT से पैसे भेजने के बाद क्रेडिट होने में थोड़ा समय लगता है. वहीं, इस सर्विस से तुरन्त पैसा पहुंचता है. RTGS का इस्तेमाल बड़ी रकम यानि 2 लाख से ऊपर की रकम भेजने के लिए किया जाता है. अगर किसी कारण पैसे दूसरे के अकाउंट में नहीं पहुंचते तो सारी रकम आपके अकाउंट में वापस भेज दी जाती है. सर्विस का इस्तेमाल कोई भी अकाउंट होल्डर कर सकता है.
कैसे करते हैं RTGS?
आरटीजीएस आप बैंक ब्रांच जाकर या फिर ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कर सकते है. घर बैठे तत्काल मनी ट्रांसफर कर सकते है. ऑनलाइन फंड ट्रांसफर में आप RTGS वाला ऑप्शन चुने और beneficiary की बैंक डिटेल डालकर add करें. उसके बाद जितनी रकम भेजनी है वो भरे और सब्मिट कर दें.
कितना लगता है RTGS पर चार्ज?
आरटीजीएस सर्विस के लिए बैंक आपसे इसके चार्जेज वसूलते हैं. ये चार्ज केवल भेजने वाले पर ही लगता है. पैसे रिसीव करने वाले को कोई चार्ज नहीं देना पड़ता.
2 लाख से 5 लाख तक- 30 रुपए
5 लाख से ऊपर- 55 रुपए
(नोट-इस चार्ज में बदलाव संभव है)