Recurring Deposit Rates: ऐसे दौर में जबकि बैंक डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में गिरावट चल रही है, हर कोई ऐसे निवेश के ठिकाने ढूंढ रहा है जहां पर उसे कुछ ज्यादा ब्याज मिल जाए. खासतौर पर कोविड-19 महामारी के वक्त पर सभी लोग अपने पैसे सुरक्षित रखना चाहते हैं ताकि जरूरत पर ये रकम उनके काम आ सके.
ऐसे में निवेशकों के सामने अक्सर ये मुश्किल होती है कि वे अपने पैसे रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में लगाएं या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में.
यहां हम आपको कुछ ऐसी रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें आपको बढ़िया रिटर्न मिलता है. खास बात ये है कि इन स्कीमों में फिक्स्ड डिपॉजिट्स के मुकाबले ज्यादा बढ़िया ब्याज मिलता है.
मौजूदा वक्त में अनिश्चितता को देखते हुए बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो लंबे वक्त के लिए अपने पैसे को लॉक नहीं करना चाहते हैं. इसके लिए निवेशक छोटी अवधि की RD खोल सकते हैं.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 6 महीने से 10 साल की RD पर आपको 6.5% से 8% तक ब्याज मिलता है. दूसरी ओर, सीनियर सिटीजंस को इन्हीं स्कीमों पर 7 से लेकर 8.5% तक रिटर्न मिल रहा है. आप 100 रुपये के गुणांक में ये RD खोल सकते हैं.
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस 12 महीने की RD पर 6.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर आप 36 महीने यानी 3 साल के लिए RD कराते हैं तो बैंक आपको 6.65 फीसदी ब्याज देगा. हालांकि, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको कम से कम 1,000 रुपये की RD खोलनी होगी. साथ ही बैंक नॉमिनी नियुक्त करने की सुविधा भी दे रहा है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपको 6 महीने से लेकर 10 साल की RD का विकल्प मिलता है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को इसमें 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज मिलता है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
अगर आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में RD खोलते हैं तो ये बैंक भी 5.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 6 महीने की RD पर 5.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजंस को इसमें आधा फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलता है. बैंक 5 साल की RD पर सबसे ज्यादा 7.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. इसमें आप 100 रुपये में आरडी खोल सकते हैं और इसके बाद 1 रुपये के गुणांक में इसे बढ़ा सकते हैं.
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक
ये बैंक 3 महीने से लेकर 10 साल तक की RD ऑफर कर रहा है. इसमें 3 महीने की RD पर बैंक 4.25 फीसदी ब्याज दे रहा है, जबकि 1 साल की अवधि के लिए ये ब्याज दर बढ़कर 5.5 फीसदी हो जाती है. बैंक 2 साल के लिए RD कराने पर 7.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक की नई दरें 19 अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं.