इस दिन 14 घंटे के लिए बंद रहेगी NEFT सुविधा, RBI ने दी जानकारी

NEFT System Upgrade: इस दौरान RTGS सिस्टम का काम सामान्य रूप से जारी रहेगा. RTGS का भी ऐसा ही एक टेक्निकल अपग्रेड 18 अप्रैल 2021 को पूरा किया गया था. 

Payments Bank, Deccan Urban Co-operative Bank, RBI, RBI Restriction On Banks, Co-operative Banks Regulations, RBI Action

फोटो: PTI

फोटो: PTI

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप पैसे ट्रांसफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सूचना दी है कि टेक्निकल अपग्रेड के चलते इस सप्ताह के अंत में 14 घंटे के लिए NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) की सुविधा बंद रहेगी.

रिजर्व बैंक की जारी सूचना के मुताबिक 23 मई को रात 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक NEFT सर्विस बंद रहेगी. इस दौरान NEFT सिस्टम अपग्रेड पर काम जारी रहेगी.

रिजर्व बैंक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि प्रदर्शन और स्थिरता में सुधार के लक्ष्य से NEFT का टेक्निकल अपग्रेड किया जाना है जो 22 मई 2021 के कारोबारी समय के बाद होगा. इसके मद्देनजर रात 00.01 बजे से रविवार यानी 23 मई 2021 की दोपहर 2 बजे तक NEFT सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी. इस दौरान RTGS सिस्टम का काम सामान्य रूप से जारी रहेगा. RTGS का भी ऐसा ही एक टेक्निकल अपग्रेड 18 अप्रैल 2021 को पूरा किया गया था.

रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकों को अपने ग्राहकोंं को NEFT सर्सिव उपलब्ध ना रहने की जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग अपना पेमेंट उस लिहाज से ही प्लान कर पाएं.

हालांकि, इस दौरान NEFT से जुड़े अपटेड मिलते रहेंगे.

आपको बता दें कि फिलहाल इंटरनेट बैंकिंग में ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए NEFT और RTGS बेहद प्रचलित माध्यम हैं  जिससे लोग एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं.

Published - May 17, 2021, 12:20 IST