RBI ने पुणे के जीजामाता महिला सहकारी बैंक पर एक्सपोजर नॉर्म और अन्य नियमों से संबंधित दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है
RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज की क्रेडिट पॉलिसी में रिटेल निवेशकों (Retail Investors) को सीधे बॉन्ड में निवेश का रास्ता साफ कर दिया है. आम आदमी भी अब प्राइमरी और सेकेंड्री मार्केट से सीधे बॉन्ड खरीद सकेंगे. रिजर्व बैंक (Reserve Bank) ने लिक्विडिटी (Liquidity) बढ़ाने और छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है.
रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांता दास ने MPC में ऐलान किया कि अब रिटेल निवेशक गिल्ट खाता खुलवा सकेंगे. आम आदमी ये खाता रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म (Retail Direct) के जरिए खोल पाएंगे. इससे रिटेल निवेशकों के पास मौका होगा कि वे सीधे RBI के जरिए सरकारी बॉन्ड्स (Government Bonds) में निवेश कर सकेंगे.
रिजर्व बैंक जल्द ही इसके लिए गाइडलाइन जारी करेगा.
RBI गवर्नर ने कहा, “इस फैसले से निवेशक बढ़ेंगे और रिटेल निवेशकों के पास सरकारी सिक्योरिटीज (G-Sec) में निवेश का भी मौका होगा. इस बड़े स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से भारत उन कुछ देशों की सूचि में शामिल होगा जहां इस तरह की सुविधा है. HTM ( हेल्ड टू मैच्योरिटी – Held To Maturity) की राहत और इस कदम से सरकार के 2021-22 के बॉरोइंग प्लान (Borrowing Plan) को आसानी से पूरा करने में मदद मिलेगी.”
बजट 2021 के ऐलानों के बाद डेट मार्केट (Debt Market) में माहौल निगेटिव है क्योंकि यील्ड्स (Yields) लगातार बढ़ रहे हैं. FY21 में वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) GDP का 9.5 फीसदी और FY22 में 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है जिससे बॉन्ड मार्केट के निवेशक चिंता में हैं.
इसके अलावा सरकार ने FY22 में 12 लाख करोड़ रुपये की उधारी का प्लान पेश किया है.