RBI ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगी रोक हटाई, नए ग्राहकों से फिर जुड़ सकती है कंपनी

Diners Club: RBI ने 23 अप्रैल को डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर नए ग्राहकों को उसके कार्ड नेटवर्क से जोड़ने पर रोक लगाई थी, जो 1 मई से लागू हुई थी

rbi removes restriction on diners club international

केंद्रीय बैंक ने कहा कि डाइनर्स क्लब ने रोक के बाद से नियमों का सही से पालन किया है. उसे देखते हुए रोक हटाई गई है

केंद्रीय बैंक ने कहा कि डाइनर्स क्लब ने रोक के बाद से नियमों का सही से पालन किया है. उसे देखते हुए रोक हटाई गई है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर लगाई रोक को हटाकर नए घरेलू ग्राहकों से जुड़ने की अनुमति दे दी है. केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने तात्कालिक प्रभाव से रोक हटाई है.

RBI ने 23 अप्रैल को डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल पर नए ग्राहकों को उसके कार्ड नेटवर्क से जोड़ने पर रोक लगाई थी, जो 1 मई से लागू हुई थी. कंपनी ने स्टोरेज ऑफ पेमेंट सिस्टम डेटा से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उसपर प्रतिबंध लगा था.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि डाइनर्स क्लब ने उसके बाद से नियमों का सही से पालन किया है. उसे देखते हुए रोक हटाई गई है.

RBI ने सभी सिस्टम प्रोवाइडर्स को अप्रैल 2018 में निर्देश दिया था कि पेमेंट सिस्टम से जुड़े सभी डेटा देश में ही स्टोर किए जाने चाहिए. उन्हें RBI के नियमों का पालन करने और CERT-In द्वारा की जाने वाली बोर्ड-अप्रूव्ड सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट भी दर्ज करने को कहा गया था.

Published - November 10, 2021, 12:42 IST