RBI ने वीडियो जारी कर लोगों को किया सावधान, इस छोटी सी गलती से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

RBI लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्‍ट किया है.

RDG ACCOUNT, RBI, RETAIL INVESTORS, ONE STOP SOLUTION, RETAIL DIRECT GUILT ACCOUNT

Pic Courtesy : PTI

Pic Courtesy : PTI

डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ फ्राड भी तेजी से हो रहा है. एक छोटी सी गलती और लोगों के बैंक खाते में जमा सारा पैसा गायब हो सकता है. डिजिटली लेन-देन में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्रीय बैंक RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्‍ट किया है. वीडियो में लोगों को फ्राड से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

47 सेकेंड का है वीडियो
RBI की ओर से पोस्‍ट किया गया रैपर वीडियो 47 सेकेंड का है. इस वीडियो में आरबीआई ने ‘आरबीआई (RBI) कहता है…जानकार बनिए, सतर्क रहिए’ टैगलाइन के साथ सभी को जागरूक किया है कि किसी भी नजदीकी शख्स के साथ भी OTP जैसी जानकारियों को साझा न करें.

इन बातों का रखें ध्‍यान
केंद्रीय बैंक समेत सभी बैंक अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता मैसेज भेजते रहते हैं. बैंक अपनी तरफ से किसी भी ग्राहक की बैंकिंग डिटेल्स जैसे कि पिन कोड, ओटीपी जानने के लिए कॉल नहीं करता है. बैंक टोल फ्री नंबर से मिलते-जुलते नंबर से भी कॉल आने पर PIN, OTP या बैंक खाते से जुड़ी जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए.

किसी को न बताएं अपनी डिटेल्स 
केंद्रीय बैंक आरबीआई ने ट्विटर पर जो वीडियो पेश किया है, उसमें लोगों से बैंकिंग डिटेल्स को लेकर सावधानी बरतने को कहा है. थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है. आरबीआई ने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी से भी अपना पिन, ओटीपी या बैंक खाते से जुड़ी डिटेल्स साझा न करें. इसके अलावा आरबीआई ने कहा कि अगर आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड खो गया है, चोरी हो गया है या किसी ने उसके साथ छेड़खानी की है तो उसे तुरंत ब्लॉक कराएं.

लगातार बढ़ रहे हैं फ्राड
ओटीपी पूछकर और कभी कार्ड बदलकर लोगों के साथ लगातार फ्राड बढ़ रहे हैं. इसी के लिए अब आरबीआई ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है. जिससे लोग सावधान रहें और उनका बैंक बैलेंस सुरक्षित रहे.

Published - February 21, 2021, 11:23 IST