RBI के इस कदम से एक लाख चालू खाते बंद, ये रहा प्रमुख कारण

RBI: केंद्रीय बैंक ने ऋणदाताओं को उन उधारकर्ताओं के लिए चालू खाते नहीं खोलने का निर्देश दिया है जिनके पास अन्य बैंकों के साथ ऋण है.

Dearness Allowance, BANK EMPLOYEEs, PSB,

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

image: Pixabay, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2021 के लिए बढ़ाया गया है. इसे ऑल इंडिया एवरेज कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स (AIACPI) के आंकड़ों के आधार पर तय किया गया है.

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए निर्देश के अनुपालन में भारतीय बैंकों ने लगभग एक लाख चालू खाते बंद कर दिए हैं. जिससे छोटे व्यवसाय मालिकों को भारी नुकसान हुआ है. केंद्रीय बैंक ने ऋणदाताओं को उन उधारकर्ताओं के लिए चालू खाते नहीं खोलने का निर्देश दिया है जिनके पास अन्य बैंकों के साथ ऋण है. आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में चालू खाते खोलने के लिए नियमों का नया सेट पेश किया था, जिसमें कहा गया था कि एक उधारकर्ता के पास केवल उस बैंक के साथ एक चालू खाता हो सकता है जो उसके कुल उधार का कम से कम 10% है.

बार-बार रिमाइंडर भेजा

नई सख्ती का पालन करने के लिए बैंकों को केवल तीन महीने का समय दिया गया था. हालांकि, कार्यान्वयन में देरी ने आरबीआई को 31 जुलाई 2021 तक की समय सीमा बढ़ाने के लिए मजबूर किया है.

यह कदम  नकदी प्रवाह की कुशलतापूर्वक निगरानी करने के लिए चालू खाते के उपयोग को भी अनुशासित करेगा. हालांकि बैंकिंग नियामक की साख अनुशासन लाने की मंशा स्पष्ट है, लेकिन इसने बहुत सारे व्यवधान पैदा किए हैं.

सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी मौजूदा खातों का पुनर्गठन और अनुपालन एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 60,000 से अधिक खाते बंद करने से पहले ग्राहकों को बार-बार रिमाइंडर भेजा था.

बैंक द्वारा एक ग्राहक को भेजे गए एक पत्र में यह पढ़ा गया है कि आरबीआई के निर्देशों के अनुसार हम सलाह देते हैं कि जब आप शाखा के साथ अपना नकद क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट बनाए रखना जारी रख सकते हैं, तो आपका चालू खाता बंद करना होगा. कैश क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाते समय बनाए रखा जाना चाहिए.

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया 30 दिनों के भीतर अपने खाते को बंद करने की व्यवस्था करें. कई ग्राहकों ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस मुद्दे को उठाया था कि उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया था.

आरबीआई के सर्कुलर में उनकी कंपनियों को ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ केवल एक ही खाता रखने के लिए कहा गया था.  ग्राहकों को होने वाली कठिनाइयों से अवगत बैंकरों का दावा है कि इन खातों को बंद करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था.

उन्होंने कर्जदारों को कई रिमाइंडर भी दिए थे, लेकिन उनमें से किसी को भी गंभीरता से नहीं लिया गया और नतीजे का सामना करने के लिए आखिरी पल का इंतजार करना पड़ा.

Published - August 2, 2021, 07:30 IST