पुराने सिक्के और नोट बेचकर मालामाल होने की सोच रहे हैं तो हो जाएं अलर्ट

Rbi alert for old notes, coins online sales: पुराने सिक्कों और नोटों से मालामाल होने के चक्कर में कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं.

old notes, old coins, RBI

image: pixabay, पुराने सिक्कों और नोटों से मालामाल होने के चक्कर में कई लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं. लोगों से मिल रही शिकायत को और उन्हें इस तरह की जालसाजी से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अलर्ट जारी किया है.

image: pixabay, पुराने सिक्कों और नोटों से मालामाल होने के चक्कर में कई लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं. लोगों से मिल रही शिकायत को और उन्हें इस तरह की जालसाजी से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अलर्ट जारी किया है.

आए दिन आपको यह सुनने या फिर पढ़ने के लिए मिल जाता होगा कि आपके पास पुराने नोट या सिक्के हैं तो आप मालामाल हो सकते हैं. वहीं आपके पास कोई विशेष चिन्ह वाला सिक्का है तो आप रातों-रात लाखों की कमाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं जालसाजी के इस नए पैंतरे को सही दिखाने और इन सिक्कों व नोटों को बेचने और खरीदने लिए कुछ लोग रिजर्व बैंक का भी नाम ले रहे हैं. हालांकि इन पुराने सिक्कों और नोटों से मालामाल होने के चक्कर में कई लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं. लोगों से मिल रही शिकायत को और उन्हें इस तरह की जालसाजी से बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है.

RBI ने सोशल मीडिया के जरिए जारी किया अलर्ट

RBI ने जालसाजी के इस मामले पर एक ट्वीट किया है. इसमें RBI ने लिखा है कि भारतीय रिजर्व बैंक को इस बात की जानकारी मिली है क‍ि कुछ लोग गलत तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नाम और LOGO का यूज कर रहे हैं. जालसाज ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से पैसे, कमीशन और टैक्स की मांग भी कर रहे हैं. RBI ने साफ किया कि वह ऐसे किसी भी मामले में डील नहीं करता है और न ही ऐसे मामलों में फीस और कमीशन लेता है. आरबीआई (RBI) ने किसी सदस्य, कर्मचारी या कंपनी या संस्था को इस तरह की ट्रांजेक्शन की अथॉरिटी नहीं दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आम लोगों से इस तरह के जाली और धोखाधड़ी वाले ऑफर्स के झांसे में नहीं आने की सलाह देता है. इससे पहले भी समय-समय पर आरबीआई (RBI) ग्राहकों को ऐसी जालसाजी से बचने और जागरूक करने के लिए लगातार अलर्ट जारी करता रहता है.

Published - August 5, 2021, 01:43 IST