ऐसे मिलता है व्यवसायियों को प्रोफेशनल लोन, जानिए इससे जुड़ी सभी जरूरी बातें

Professional Loan: प्रोफेशनल लोन की खास बात ये होती है कि बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन इसे कम ब्याज दर पर ऑफर करते हैं.

Retail Loans:

प्रोफेशनल लोन की ब्याज अक्सर इस्तेमाल की गई राशि पर निर्भर करता है न कि पूरी लोन राशि पर.

प्रोफेशनल लोन की ब्याज अक्सर इस्तेमाल की गई राशि पर निर्भर करता है न कि पूरी लोन राशि पर.

Professional Loan: हम सभी Professional Loan के बारे में और उसकी महत्ता के बारे में जानते हैं. लेकिन एक लोन और होता है. उसे प्रोफेशनल लोन कहते हैं. ये लोन खासकर प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वकील और व्यवसायियों के लिए होता है. पर्सनल लोन की तुलना में इसके कुछ फायदे होते हैं. पर्सनल लोन की तरह, प्रोफेशनल लोन भी अन-सिक्योर्ड लोन होता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये लोन प्रोफेशनल जरूरतों के हिसाब से विस्तार, अप-ग्रेडेशन और दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए होती हैं.

प्रोफेशनल लोन vs पर्सनल लोन

होम लोन और कार लोन की तुलना में दोनों ही लोन नेचर के हिसाब से अन-सिक्योर्ड होते हैं और ज्यादा ब्याज दर वाले होते हैं.

कोलकाता के फाइनेंस एक्सपर्ट साइबल बिस्वास के मुताबिक पर्सनल लोन की तुलना में प्रोफेशनल लोन में कई फायदे होते हैं. इसलिए प्रोफेशनल लोन पर्सनल लोन की तुलना में ज्यादा बेहतर साबित होते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बैंक और NBFCs अच्छी ब्याज दर और कई फैसिलिटी ऑफर करते हैं.

प्रोफेशनल लोन की खासियतें

कोलकाता के पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट निलोत्पल बनर्जी के मुताबिक प्रोफेशनल लोन की प्रमुख खास बात ये होती है कि बैंक और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन इसे कम ब्याज दर पर ऑफर करते हैं. पर्सनल लोन की तुलना में प्रोफेशनल लोन 2 फीसदी कम ब्याज पर मिलते हैं.

बिस्वास ने मनी 9 को बताया कि प्रोफेशनल लोन की ब्याज अक्सर इस्तेमाल की गई राशि पर निर्भर करता है न कि पूरी लोन राशि पर. यदि कोई प्रोफेशनल लोन के रूप में 10 लाख रुपए लेता है लेकिन केवल 6 लाख रुपए का उपयोग करता है, तो उसे इस राशि पर ही ब्याज देना होगा, पूरी राशि पर नहीं.

बनर्जी ने आगे कहा कि एक प्रोफेशनल लोन का मुख्य लाभ यह है कि इसे लोन देने वाले के साथ सुरक्षा के रूप में किसी भी कॉलेट्रल की जरूरत नहीं होती है. इसके अतिरिक्त, इस तरह के प्रोडक्ट को लोन देने बैंक की ब्रांज में फिजिकल रूप से जाने की आवश्यकता नहीं है. इन्हें बिना डिजिटल रूप से हासिल किया जा सकता है.

लिमिट और ब्याज दर

पर्सनल लोन की तरह प्रोफेशनल लोन की भी कुछ लिमिट होती है. लेकिन प्रोफेशनल लोन की लिमिट पर्सनल लोन से ज्यादा होती है. आम तौर पर, एक पर्सनल लोन की राशि 25,000 रुपए से लेकर 15 लाख रुपए या उससे अधिक के बीच होती है.

लेकिन प्रोफेशनल लोन में यह सीमा 1 लाख रुपए से 50 लाख रुपए के बीच होती है. यह और ऊपर भी जा सकता है. प्रोफेशनल लोन की ब्याज दर आम तौर पर 10% से शुरू होती है और 15% या उससे अधिक तक जाती है.

लोन देने वालों की लिस्ट

पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंकों में केवल भारतीय स्टेट बैंक प्रोफेशनल लोन देता है. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे भी यह लोन देते हैं. बजाज फिनसर्व जैसी एनबीएफसी भी प्रोफेशनल लोन प्रदान करती हैं.

याद रखने लायक बातें

निलोत्पल बनर्जी ने मनी9 से कहा कि “अतीत में, प्रोफेशनल लोन के लिए कुछ फिजिकल/ मूर्त संपत्तियों की आवश्यकता होती थी. जो प्रोफेशनल जरूरतों की खातिर, लोन देने वाले बैंकों के पास मौद्रिक मूल्य के होते हैं. लेकिन अब इन कर्जों को लेने के लिए किसी जमानत की जरूरत नहीं है.”

प्रोफेशनल लोन की ईएमआई कुछ ज्यादा होती हैं. प्रोफेशनल्स को इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए और आगे बढ़ने से पहले अपनी लोन चुकाने की क्षमता के बारे में पहले सोचना चाहिए.

Published - October 27, 2021, 12:08 IST