SBI के स्पेशल पर्सनल लोन ऑफर में नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस, बहुत कम बनेगी EMI

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको SBI YONO ऐप के जरिए अप्लाई करना होगा. लाख रुपये के लोन पर मात्र 1832 रुपये हर महीने EMI के रूप में देने होंगे.

Buying from Flipkart through YONO SBI app is getting huge discount, hurry up shopping

SBI YONO के जरिए बैंक ब्रांच में जाए बिना भी आपको लोन मिल सकता है.

SBI YONO के जरिए बैंक ब्रांच में जाए बिना भी आपको लोन मिल सकता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. SBI अपने कस्टमर्स के लिए स्पेशल पर्सनल लोन ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको बहुत ही कम EMI पर यह लोन मिल जाएगा. साथ ही आपको इसके लिए किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना पड़ेगी. बस इस लोन को लेने के लिए आपको SBI के योनो (SBI YONO) ऐप के जरिए अप्लाई करना होगा. इस लोन के लिए आपको मात्र 1832 रुपये हर महीने EMI के रूप में देने होंगे. यह EMI लाख रुपये की होगी.

बैंक ने ट्वीट कर दी है जानकारी

SBI ने गुरुवार को ट्वीट कर इस स्पेशल पर्सनल लोन की जानकारी कस्टमर्स को दी है. बैंक के मुताबिक इस ऑफर के लिए अप्लाई करने वाले लोगों को किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगी. हालांकि बैंक की ओर से स्पेशल पर्सनल लोन के अलावा, गोल्ड लोन और दूसरे लोन पर भी शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं बैंक की ओर से होम लोन लेने वाले कस्टमर के लिए फेस्टिव बोनान्जा की घोषणा की है. जिसमें ब्याज दर को कम करने के साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क को पूरी तरह से माफ कर दिया गया है. वहीं क्रेडिट स्कोर के आधार पर कस्टमर्स को रियायत का ऐलान भी बैंक की ओर से किया गया है.

लोन लेने से पहले जान लें एलिजिबिलिटी

स्पेशल पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपनी एलिजिबिलिटी देखनी होगी. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. आप खुद ही इसे SBI ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं. आप SBI अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें PAPL और स्पेस देकर बैंक अकाउंट की आखिरी चार डिजिट लिखें और इसे 567676 पर भेज सेंड कर दीजिए. आपको एलिजिबिलिटी का पता चल जाएगा. वहीं अप्लाई करने के कुछ दिनों के भीतर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.

Published - September 18, 2021, 10:49 IST