आज के समय में जनसंख्या का एक बडा वर्ग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है. मैट्रो शहरों में इसका इस्तेमाल काफी किया जाता है. दरअसल शुरुआत में क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करने के कुछ चुनिंदा ऑप्शन होते थे, लेकिन अब यूजर्स कई तरह से पेमेंट कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम HDFC के क्रेडिट कार्ड के पेमेंट के तरीकों को बताने जा रहे है. यदि आप HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो क्या आपका कार्ड कई बार पेमेंट डिक्लाइन कर दे रहा है ? अगर हां तो कोई बात नहीं. इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, आप घर बैठे ही अपने कार्ड को इनेबल कर सकते हैं और आप फिर से अपना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online banking) कर सकते हैं. बैंक इसकी सुविधा देता है.
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इनेबल कैसे करें
अपने कस्टमर आईडी नंबर के साथ नेटबैंकिंग में लॉगिन करें फिर टॉप पैनल पर Cards tab चुनें बाएं पैनल पर, Request को सलेकट करें नीचे Set Cards Control/Usage Limits चुनें यहां अपना क्रेडिट कार्ड चुनें यहां आप आपके करेंट Daily Domestic Usage/Limits and Daily International Usage/Limits शो होंगी दोनों सेक्शन के तहत आपको Online Usage/International Usage/Contactless Usage का विकल्प मिलेगा अपनी जरूरत वाली सुविधा या सभी के लिए स्विच ऑन करें. पेज के नीचे Continue पर क्लिक करें अब रिव्यू पेज पर Confirm पर क्लिक करें अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्डटट) हासिल होगा. ओटीपी डालें और Continue पर क्लिक करें.
Whatsapp बैंकिंग से भी होता है इनेबल
अपने मोबाइल फोन पर अपने कॉन्टैक्ट्स में एचडीएफसी बैंक के ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर +91 7065970659 को सेव करें इस नंबर पर Manage my Credit Card टेक्स्ट भेजें आपको एक प्रतिक्रिया मिलेगी. कृपया निम्न में से किसी एक को चुनें और आगे बढ़ें इसके बाद, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी डालें करें अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंकों को Confirm करें और आगे बढ़ें यहां आपको Online/International/Contactless transactions के लिए आपका करेंट स्टेटस ‘‘Disabled’ शो हो रहा होगा. अब आप इसे Enable’ कर सकते हैं.
Ask EVA के इस्तेमाल से भी होगा काम
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर होम पेज पर दाईं तरफ नीचे डिजिटल असिस्टेंट, Ask EVA पॉपअप हो रहा होता है. उस पर क्लिक करें. फिर यहां आप यहां Credit Card Services पर क्लिक करें फिर Manage My Credit Card पर क्लिक करें. इसके बाद, आगे बढ़ने के लिए Online Usage, International Transactions, Contactless transactions में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव करें. अब अपना रजिस्टर्ड 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें अब आपको मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा, उसको डालें अपने क्रेडिट कार्ड नंबर के आखिरी 4 अंकों को कन्फर्म करें आपके लेनदेन के लिए आपका करेंट स्टेटस ‘Disabled’ के रूप में शो कर रहा होगा. अब आप इसे ‘Enable’ कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।