प्रीपेड vs डेबिट कार्ड: वो 9 बेहद काम की बातें जो आपको जानना जरूरी है

Prepaid vs Debit Card: प्री-पेड कार्ड में पहले से भरा हुआ कैश होता है, जबकि डेबिट कार्ड बैंक से लिंक्ड होते हैं.

EMI ON DEBIT CARD, KOTAL MAHINDRA, SBI, FEDERAL BANK, AXIS BANK, BANK OF BARODA

PIXABAY: डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे. कई बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं.

PIXABAY: डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे. कई बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं.

Prepaid vs Debit Card: हम क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बारे में जानते हैं, लेकिन हम में से कितने लोग प्री-पेड कार्ड के बारे में जानते हैं? आमतौर पर, सभी कमर्शियल बैंक प्री-पेड कार्ड जारी करते हैं.

लेकिन प्री-पेड और डेबिट कार्ड (Prepaid vs Debit Card) में क्या फर्क होता है? मनी9 आपको देगा इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी, जो आपको जाननी चाहिए. ये 9 बातें प्री-पेड कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर पैदा करती हैं

प्री-पेड बनाम डेबिट

1. प्री-पेड कार्ड में पहले से भरा हुआ कैश होता है, जबकि डेबिट कार्ड बैंक से लिंक्ड होते हैं. दोनों ही कार्ड को दुनियाभर में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

2. प्री-पेड कार्ड लिंक्ड नहीं होते हैं, लेकिन उनसे कोई भी सामान खरीदा जा सकता है.

3. ये कार्ड आपको क्रेडिट हासिल करने में तो मदद नहीं करते हैं, लेकिन प्रीपेड कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों ही आपको अलग-अलग तरीकों से पैसे खर्च करने का मैनेजमेंट सिखाते हैं.

4. प्री-पेड कार्ड आप किसी भी बड़े बैंक से एक निश्चित अमाउंट के गिफ्ट कार्ड के तौर पर खरीदते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड आपको सेल के तौर पर नहीं मिलता है. ये सेविंग अकाउंट के साथ आता है.

5. किसी ट्रांजेक्शन के दौरान प्री-पेड कार्ड में किसी पिन या सिक्योरिटी कोड की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन डेबिट कार्ड में पिन चाहिए होता है.

6. प्रीपेड कार्ड आमतौर पर बिक्री या POS प्वाइंट्स पर भुगतान करने के लिए उपयोग किए जाते हैं. एटीएम में प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. लेकिन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल दोनों तरह से किया जा सकता है.

7. प्रीपेड कार्ड्स का एक निश्चित वैलिडिट पीरियड होती है. जैसे कि एक साल, दो साल. एक बार वैलिडिटी खत्म होने के बाद प्री-पेड कार्ड में आप पैसे नहीं डाल सकते हैं.

जबकि डेबिट कार्ड की भी एक्सपायरी डेट होती है, उसके बाद बैंक नया कार्ड जारी करता है. लेकिन कार्ड की वैलिडिटी खत्म होने पर आपका कोई पैसा ब्लॉक नहीं होता है.

8. प्री-पेड कार्ड में डाले जा चुके पैसों को खर्च करने के बाद आप उसे दोबारा रिचार्ज कर सकते हैं या सरेंडर कर वापस कर सकते हैं.

डेबिट कार्ड तब तक इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक कार्डधारक अपने बैंक अकाउंट जिससे वो लिंक्ड है, उसमें न्यूनतम राशि बनाए रखता है.

9. यदि आपके खर्च का इतिहास रहा है तो आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर प्री-पेड कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए ऐसी कोई लिमिट नहीं है, ये आपके बैंक अकाउंट में मौजूद रकम पर निर्भर करता है.

Published - July 17, 2021, 01:34 IST