अपने बच्चों को दीजिए डिजिटल पॉकेट मनी, इस कंपनी ने लॉन्‍च किया प्री-पेड ओमनीकार्ड

Prepaid Card: बच्चों के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स साझा खतरनाक सकता है. यह देख इरॉउट ने एक प्रीपेड कार्ड ओमनीकार्ड लॉन्च किया है.

EMI ON DEBIT CARD, KOTAL MAHINDRA, SBI, FEDERAL BANK, AXIS BANK, BANK OF BARODA

PIXABAY: डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे. कई बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं.

PIXABAY: डेबिट कार्ड होल्‍डर्स भी महंगे सामानों को EMI पर ले सकेंगे. कई बैंक ग्राहकों को यह सुविधा दे रहे हैं.

Prepaid Card: वो दिन लद गए जब बच्चों को पॉकेट मनी के रूप में कैश मिला करता था. आजकल बच्चे हर सामान मंगाने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन अपने बच्चों के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स साझा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इरॉउट लिमिटेड ने पहला प्री-पेड (Prepaid Card) ओमनीकार्ड लॉन्च किया है.

ये आती परेशानी

इरॉउट टेक्नोलॉजी के COO और को-फाउंडर अभिषेक सक्सेना के मुताबिक “अपने बच्चों के साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल्स साझा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

आपको नहीं मालूम है कि वो कौन सी वेबसाइट के साथ कार्ड्स की डिटेल्स साझा कर रहे हैं. अगर साइट्स ऑथेंटिक भी हैं, तो प्रक्रिया बेहद चुनौतीपूर्ण है.

आप किसी भी जरूरी काम या मीटिंग में फंसे हो सकते हैं, जब आपके बच्चे कॉल करके ओटीपी पूछें, तो ये दोनों के लिए असहज करने वाला हो सकता है.”

फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इरॉउट लिमिटेड ने पहला प्री-पेड ओमनीकार्ड लॉन्च किया है. ये कार्ड खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.

इसके लिए आपका बच्चा अपने मोबाइल में ओमनीकार्ड की ऐप्लीकेशन डाउनलोड कर वर्चुअल कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकता है. इसके लिए किसी भी फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है.

किसी भी दूसरी फिजिकल कार्ड के जैसे इसका इस्तेमाल दुकानों, मॉल और ई-कॉमर्स वेबसाइट में इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ऐप कॉन्टेक्टलैस QR कोड और NFC पेमेंट करने में सक्षम है.

सक्सेना के मुताबिक बच्चे सिर्फ उतनी रकम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, जितनी आपने ओमनीकार्ड में ट्रांसफर करेंगे. इसलिए इस कार्ड की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है.

यूजर या मां-बाप के रूप में आप कार्ड की स्पेडिंग लिमिट को न सिर्फ सेट कर सकते हैं, बल्कि कार्ड से खर्च हो रही रकम को ट्रैक भी कर सकते हैं.

10 हजार से ज्‍यादा डाउनलोड

यूजर महज 15 सेकेंड के अंदर अपना कार्ड बना सकता है. इसके लिए उन्हें सिर्फ छोटी सी आसान डिजिटल प्रक्रिया को पूरा करना होगा. प्रोडेक्ट लॉन्च होने के एक हफ्ते के अंदर इस ऐप के 10 हजार से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

ये है प्रोसेस

-प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ओमनीकार्ड ऐप डाउनलोड करें

-पहले से मिल रहे तीन ऑप्शन में से अपने कार्ड का चुनाव करें. रॉयल ब्लू लड़कियों के लिए और ब्लैक वर्जन लड़कों के लिए है.
-पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी के जरिए अपनी पहचान करें
-एक बेसिक अकाउंट के जरिए आप 10 हजार रुपए तक के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं.
-आपको ओमनीकार्ड का फिजिकल वर्जन आपके पते पर मिल जाएगा
-ट्रांजेक्शन की वैल्यू को बढ़ाने के लिए आप KYC कराएं
-डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग या UPI के जरिए ऐप में रकम को ऐड करें
-UPI ID के जरिए रुपयों को ऐड करना फ्री है. अगर आप नेटबैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए कार्ड में रुपये डालेंगे तो कुछ फीस चुकानी पड़ सकती है.

क्या फिजिकल कार्ड फ्री है?

टेक्निकली ये फ्री नहीं है. ये एक ऐप-फर्स्ट प्रोडक्ट है. कंपनी यूजर्स को ओमनी प्वाइंट्स कमाने का मौका दे रही है. अगर आप अपने वैलेट में रुपये डालकर खर्च कर रहे हैं, तो आपको ओमनी प्वाइंट्स कमाने का मौका मिलेगा.

एक बार जब आप एक निश्चित अमाउंट में ओमनी प्वाइंट्स कमा लेंगे, तो आप उन प्वाइंट्स को रिडीम कराकर फ्री में अपना फिजिकल कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.

पहले 30 हजार यूजर्स को कंपनी 1000 फ्री ओमनी प्वाइंट्स दे रही है. अगर आप फिजिकल कार्ड के लिए ओमनी प्वाइंट्स खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो 250 रुपए की मामूली रकम में फिजिकल कार्ड हासिल कर सकते हैं.

ओमनी प्वाइंट्स के जरिए आप दुकान पर फ्लैट डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.

सक्सेना ने बताया कि डेबिट कार्ड से एक या दो ट्रांजेक्शन फ्री हैं. हम डेबिटकार्ड या नेटबैंकिंग की फीस का खर्च उठाने के लिए तैयार हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड के साथ ऐसा नहीं है.

छिपी हुई फीस

सक्सेना कहते हैं कि इसके पीछे कोई छिपी हुई फीस नहीं है.

“हम अपने यूजर्स से किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन चार्ज या सालाना अकाउंट मेंटिनेंस फीस के नाम पर कोई पैसा नहीं लेते हैं. हम कार्ड पेमेंट, मार्केटिंग और ब्रांड पार्टनर्स के जरिए पैसा कमाते हैं.”

इसके और फायदे क्या हैं?

ओमनीकार्ड टैप एंड पे सिस्टम के जरिए मास ट्रांजिट सिस्टम तक पहुंचने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी प्रोग्राम के साथ काम कर रहा है. आसान शब्दों में कहें तो आप इसके जरिए मेट्रो में सफर कर सकते हैं.

सक्सेना के मुताबिक “मुंबई मेट्रो पहले से NCMP प्रोटोकॉल का समर्थन कर रही है. जबकि दिल्ली मेट्रो सहित अन्य भी आगामी 6 महीने में इसकी शुरुआत करने जा रही है.”

दूसरे और फीचर बताते हुए उन्होंने बताया कि आप फिजिकल कार्ड को डिएक्टिव कर सकते हैं.

अगर आप अपने फिजिकल कार्ड को कहीं खो देते हैं और 2-3 दिन में घर में वो मिल जाता है तो ब्लॉक करने की जगह आप इसे डिएक्टिवेट कर सकते हैं. ब्लॉक कराने की जगह ये ओमनीकार्ड आपको ऐसा करने की आजादी देता है.

Published - July 12, 2021, 12:15 IST